अश्विनी गर्ग बोले-नौकरी की तुलना खुद का रोजगार सबसे बेहतर

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ स्थित रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में आईव्यूएसी के तत्वावधान विश्व कौशल युवा दिवस के मौके पर कार्यशाला हुई। अध्यक्षता संस्था निदेशक करणवीर चौधरी ने की। वर्कशॉप में रिसोर्स पर्सन गणपति एक्सक्लूसिव के एमडी अश्विनी गर्ग ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में युवाओं के सामने रोजगार प्राप्त करना एक ज्वलन्त समस्या है। कोई भी सरकार सभी युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती, फलस्वरूप बेरोजगार युवाओं का प्रतिशत प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है। इसलिए आवश्यक है कि इसका बेहतर विकल्प ढूंढा जाए। एक उद्यमी होने के नाते मैं युवा पीढ़ी को स्वयं का रोजगार सृजित करने पर बल देता हूँ। इससे एक तरफ उसे अपना स्वयं का व्यवसाय कौशल विकसित करने का अवसर मिलेगा और दूसरी तरफ अपने जैसे बेरोजगार युवाओं की बेरोजगारी को कम कर सकेगा।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित एवं उपप्राचार्य अनिल शर्मा ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक आचार्य श्रीमती सुमीना यादव, केवल कृष्ण, डॉ अमित फुटेला, वीरेन्द्र वर्मा, हेमपुष्प शर्मा, ओमप्रकाश, रुचि कौशिक, आरती शर्मा, सुखवीर कौर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *