





भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने चार वर्षीय इंटिग्रेटेड पाठ्यक्रम बीए बीएड एवं बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में आवेदन की तिथि प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन की मांग व प्रभारी आलोक चौहान के प्रयासों से बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई घोषित की गई थी जिसे बढ़ाकर 25 मई कर दिया गया। राजस्थान प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने पिछले दिनों ही शिक्षा सत्र 2025-26 में इंटिग्रेटेड पाठ्यक्रम में पूर्व की भांति प्रक्रिया अपनाकर युवाओं को प्रवेश देने का आदेश दिया था। पहले यह प्रक्रिया बंद कर दी थी। बाद में एसोसिएशन ने प्रयास किए तो नौ मई को प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। किन्तु प्रवेश आवेदन के लिए समय बहुत कम दिया गया था। इसलिए एसोसिएशन निरंतर मांग कर रही थी कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
गौरतलब है कि इंटिग्रेटेड पाठ्यक्रम के जरिए बीए बीएड एवं बीएससी बीएड की डिग्री लेने से युवाओं का एक साल का समय बचता है। अगर कोई बीए या बीएएससी आदि की स्नातक की डिग्री कर बीएड वगैरह करे तो पांच साल लग जाते हैं। जबकि इंटिग्रेटेड पाठ्यक्रम से यह योग्यता चार साल में ही हासिल की जा सकती है। इससे युवाओं का एक साल का समय व पैसा बचता है। अगले साल इस पाठ्यक्रम का नाम बदलने और प्रवेश परीक्षा राज्य की बजाय राष्ट्रीय स्तर पर होने की संभावना है।





