भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
एपेक्स क्लब हनुमानगढ़ आम जन की सेहत को लेकर फिक्रमंद है और लगातार शिविरों के माध्यम से लोगों को अलर्ट करता रहता है। एपेक्स क्लब अध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि रविवार को टाउन स्थित एसजीएल हॉस्पीटल में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हड्डियों की निःशुल्क जांच होगी। उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से अब तक ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए जा चुके हैं जिनमें काफी मात्रा में रक्त संग्रह किया गया। वहीं, भटनेर किला परिसर में पौधे लगाए जाते रहे हैं। साथ ही टाउन स्थित फाटक गोशाला में गौवंश के लिए सहयोग किया जाता है। इसी महीने निःशुल्क शुगर व ईसीजी जांच शिविर का आयोजन किया गया था। खास बात है कि क्लब में डॉ. एमपी शर्मा अध्यक्ष, डॉ. पारस जैन संरक्षक, डॉ. भवानी ऐरन सचिव और विपिन गगनेजा कोषाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।