






भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़. सामाजिक सेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय विनीत मैमोरियल फाउण्डेशन अपने प्रयासों से एक बार फिर जनसेवा का नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। संस्था की ओर से 101वां निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आगामी 14 सितंबर को लगाया जाएगा। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक जंक्शन बस स्टैण्ड के पास स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में होगा।

शिविर प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। होम्योपैथिक पद्धति से चर्म रोग, श्वास संबंधी दिक्कतें, गुर्दे की बीमारियां, खांसी-जुकाम, बुखार और अन्य सामान्य रोगों का इलाज किया जाएगा। विशेष बात यह है कि मरीजों को वहीं पर रोगानुसार दवा भी दी जाएगी ताकि उन्हें बार-बार दवा लेने के लिए भटकना न पड़े।

संस्था के इस शिविर में प्रदेश और क्षेत्र के विख्यात होम्योपैथ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इनमें मुख्य रूप से डॉ. प्रणब चक्रवर्ती, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. अशोक लाडूना, डॉ. त्रिलोक शर्मा, डॉ. अजय शर्मा और डॉ. सुरेश कुमार जैसे अनुभवी विशेषज्ञ शामिल होंगे। इनके अनुभव और सेवा भावना से आमजन को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।

विनीत मैमोरियल फाउण्डेशन का यह 101वां शिविर है, जो संस्था की सेवा यात्रा का ऐतिहासिक मुकाम माना जा रहा है। लगातार 100 से अधिक शिविर आयोजित करना अपने आप में एक अद्वितीय उपलब्धि है। यह उपलब्धि बताती है कि संस्था ने बीते वर्षों में किस तरह नियमित रूप से समाज के विभिन्न वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का कार्य किया है।

संस्था पदाधिकारियों का कहना है कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का उद्देश्य केवल रोग का उपचार करना नहीं है, बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना भी है। इस दृष्टिकोण से शिविर का आयोजन आमजन को सुलभ, सुरक्षित और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। शिविर प्रभारी महेंद्र शर्मा के मुताबिक, असुविधा से बचने के लिए लोग मोबाइल नंबर 94140-94941, 99503-05058 पर पंजीयन करवा सकते हैं।



