





भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ टाउन की समाजसेवी संस्था अमृत सेवा समिति ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए सराहनीय पहल की है। समिति द्वारा रविवार को खाद्य सामग्री, मिनरल वाटर और दवाइयों से भरा एक ट्रक पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव के कावावाली के लिए रवाना किया गया। यह राहत सामग्री नगर के युवाओं द्वारा जन सहयोग से एकत्रित की गई। ट्रक को हनुमानगढ़ टाउन के सूर्य नगर, गली नंबर 1 से रवाना किया गया। रवाना करने से पूर्व बाबा गुरप्रीत सिंह ने गुरु के आगे अरदास कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की।

अमृत सेवा समिति के अध्यक्ष मनप्रीत सिकंदर ने बताया कि युवाओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया और आवश्यक सामग्री को एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पीने के पानी, दवाइयों और खाद्य सामग्री की अत्यंत आवश्यकता है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह राहत सामग्री भेजी जा रही है।

राहत ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वालों में भाजपा के जिला महामंत्री प्रदीप ऐरी, हरपाल सिंह सिकंदर, पूर्व पार्षद असलम टाक और बहादुर सिंह चौहान, बाबा दिलीप सिंह, बाबा बोगा सिंह, गुरमेल सिंह, बलजिंदर सिंह बराड़ शामिल रहे। इस मौके पर समिति की युवा टीम में मनप्रीत सिकंदर के नेतृत्व में गुरदीप सिंह, संदीप मान, हर्ष गर्ग, अभिषेक चराया, देवकी नंदन, योगेश यादव, राजेंद्र कुमार, प्रवीण पारीक और नरेश सियाग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में बसंत सिंह, वेद प्रकाश भठेजा, जगदीश चुघ, द्वारका प्रसाद शर्मा, गौरीशंकर, दीपेश वाट्स, चरण सिंह, मलकीत सिंह, बॉबी शर्मा, कलवंत सिंह और हरकीरत सिंह सिकंदर विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने युवाओं के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में जहां युवा वर्ग नशे की ओर झुक रहा है, वहीं हनुमानगढ़ के युवा बाढ़ पीड़ितों की सेवा में उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को भी ऐसे कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।







