





भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज समिति के नवनिर्वाचित पदाकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोहर विधायक अमित चाचाण ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी देवेंद्र अग्रवाल, विजय कुमार बंसल, जयपुर से पवन कंदोई और अग्रवाल सम्मेलन की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल शामिल हुईं। समारोह की शुरुआत महाराजा अग्रसेन एवं मां लक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट राजकुमार बंसल एवं एडवोकेट जेपी गर्ग ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंजीनियर सुभाष बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृतलाल गोयल, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र महिपाल, सचिव रविन्द्र डालमिया, उपसचिव विक्रम कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, प्रचार मंत्री मुकेश मित्तल, विधि मंत्री दिनेश गुप्ता, संगठन मंत्री कमल कुमार सिंगला, तथा सदस्य हेमंत गोयल, मनोज गोयल, विशिष्ट आमंत्रित सदस्य ईश्वर तायल, यश अग्रवाल और अंकित गोयल को शपथ दिलाई गई।

मित्ताली को मिली महिला टीम की कमान
महिला उपसमिति की नवनियुक्त अध्यक्ष मित्ताली अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष रीनू बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज मित्तल, उपाध्यक्ष मीना गर्ग, सचिव अंजलि गोयल, उपसचिव मधु गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रति गुप्ता, प्रचार मंत्री ललिता बंसल, विधि मंत्री प्रियंका गोयल, संगठन मंत्री डॉ. शिवानी गर्ग और सदस्य रेणु गर्ग को पद की गरिमा और गोपनीयता की शपथ विधायक गणेशराज बंसल ने दिलाई।
रूपेश को यूथ विंग की बागडोर
युवा उपसमिति के संरक्षक राजेश गर्ग, अध्यक्ष रूपेश गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश बलाड़िया, उपाध्यक्ष प्रिंस गर्ग, सचिव पारस गर्ग, उपसचिव मोहित बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, प्रचार मंत्री रजत गोयल, विधि मंत्री विपुल गोयल, संगठन मंत्री अनुज जिन्दल, तथा सदस्य मनोज गोयल को विधायक अमित चाचाण द्वारा शपथ दिलाई गई।

वक्ता बोले-समाज को संगठित करने की जरूरत
विधायक अमित चाचाण ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि अग्रवाल समाज की संगठित शक्ति के बल पर ही आज समाज के प्रतिनिधियों को हनुमानगढ़ और गंगानगर जैसे क्षेत्रों में विधानसभा स्तर पर प्रतिनिधित्व मिला है। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी से आग्रह किया कि वे समाज को संगठित करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की सहायता करें और समाज के युवाओं को दिशा प्रदान करें। विधायक गणेशराज बंसल ने भी समाज की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्यकारिणी समाज की एकजुटता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए और सामाजिक कार्याे के लिए हरसंभव प्रयास करें।
अध्यक्ष सुभाष बंसल ने बताईं प्राथमिकताएं
समिति के अध्यक्ष सुभाष बंसल ने सभी अतिथियों, सदस्यों और समाजजनों का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि वे समाज की सेवा के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण से कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि समाज ने मुझ पर विश्वास कर जिस अपेक्षा के साथ समाज का नेतृत्व सौंपा है उस अपेक्षा पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की एक रूपया एक ईट की नीति के तहत पूरे समाज को साथ लेकर चलना मेरी प्राथमिकता रहेगी । समारोह में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक, महिला एवं युवा सदस्य उपस्थित रहे और नए पदाधिकारियों को बधाइयां दी। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने सामूहिक रूप से समाज की प्रगति व एकजुटता का संकल्प लिया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मुकेश मित्तल ने किया। अंत मे नरेंद्र गर्ग ने महाराजा अग्रसेन व कुल देवी माँ लक्ष्मी जी की आरती के साथ समापन किया।

इस मौके पर अग्रवाल समाज समिति के संरक्षक अमर चंद सिंघल, डॉक्टर कपूरी लाल गर्ग, अशोक गर्ग,रमेश गर्ग,गौर चंद अग्रवाल, मथुरादास बंसल, अमृतलाल सिंगला, रमेश बलाडिया, बाबूराम चमडिया, जगदीश राय अग्रवाल, महिलाओं में वरिष्ठ महिलाओं की उपस्थिति में पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष बंसल, सामाजिक कार्यकर्ता मंजुला गर्ग, उपभोक्ता मंच की पूर्व सदस्य दर्शना अग्रवाल, मीना बंसल समाजसेविका, अंजना जैन पार्षद, मीना गर्ग, डॉक्टर ऊषा बंसल, एडवोकेट ओम प्रकाश अग्रवाल, गौरव जैन पूर्व पार्षद, एस.एन गुप्ता, अमरनाथ सिंगला पूर्व सचिव अग्रवाल समाज, देवेन्द्र बंसल पूर्व कोषाध्यक्ष अग्रवाल समाज समिति, आर.के गर्ग सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता, पवन गोयल, नरेश मित्तल, सतीश अग्रवाल, प्रदीप बंसल, पवन गर्ग, सतीश जैन ,सतीश गोयल,पारस गर्ग, मुलखराज गुप्ता,ललित गर्ग,डा पीसी बंसल, रमेश सिंगला, अमृतलाल गर्ग, पवन गर्ग, सुरेंद्र गोयल, नरेश गर्ग, सुभाष गर्ग पूर्व कोषाध्यक्ष अग्रवाल समाज, संजीव गोयल सहित समाज सैकड़ो की संख्या मे समाज के सदस्य उपस्थित थे।


