




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले में घग्घर नदी में बढ़ते पानी को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के बीच प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद स्पष्ट किया गया है कि फिलहाल घग्घर में हालात पूरी तरह सामान्य हैं। लेकिन कुछ लोग पुराने विजुअल्स और तस्वीरें साझा कर लोगों में भय का माहौल बना रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

एपीआरओ राजपाल लंबोरिया के अनुसार, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स पुराने वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं, जिससे आमजन में पैनिक की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जबकि हकीकत यह है कि नदी में पानी का स्तर नियंत्रित है और हालात सामान्य बने हुए हैं। प्रशासन ने कहा कि इस तरह की भ्रामक सामग्री फैलाना न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना हरकत है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है।

जिला कलक्टर डॉ. यादव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि घग्घर नदी में पानी की हर गतिविधि पर चौबीसों घंटे पैनी नजर रखी जाए। जल संसाधन, सिंचाई और आपदा प्रबंधन विभाग को विशेष रूप से अलर्ट मोड पर रखा गया है। यदि कहीं भी पानी की अधिक आवक होती है, तो त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन ने यह भी कहा है कि आपदा जैसी स्थिति की आशंका को लेकर पूरी तैयारी की गई है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

एडवाइजरी में आमजन से अपील की गई है कि वे केवल जिला प्रशासन या संबंधित विभागों द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। अफवाहों और फर्जी खबरों से न केवल लोग भ्रमित होते हैं, बल्कि अनावश्यक भय का माहौल भी बनता है। प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी नागरिक अफवाहों को फॉरवर्ड न करें और न ही बिना पुष्टि के किसी भी जानकारी पर विश्वास करें।

प्रशासन ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें या वीडियो शेयर कर भ्रामक जानकारी फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए दोषियों को जेल भी भेजा जा सकता है।

एडीएम उम्मेदीलाल मीना ने कहा कि घग्घर नदी में पानी की अधिक आवक को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है और हालात नियंत्रण में हैं। ऐसे में लोगों को भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे शांत रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।

एपीआरओ राजपाल लंबोरिया के मुताबिक, घग्घर नदी की स्थिति पर प्रशासन की यह एडवाइजरी बेहद अहम है। क्योंकि ऐसे समय में जब सोशल मीडिया पर झूठी खबरें तेजी से फैलती हैं, तब प्रशासन का यह कदम न केवल जरूरी है बल्कि आमजन के हित में भी है। हालात पूरी तरह सामान्य हैं और जिला प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। ऐसे में नागरिकों को चाहिए कि वे घबराएं नहीं, अफवाहों से दूर रहें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें।




