







भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
स्वाधीनता दिवस पर हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित जिला क्लब का क्रिकेट मैदान प्रशासन वर्सेज पत्रकार इलेवन मैच का गवाह बना। 10-10 ओवर के इस मैत्री मैच ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रशासन इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 रनों के अंतर से जीत हासिल की, लेकिन जीत से कहीं बढ़कर इस मुकाबले में तालमेल, संवाद और खेल भावना की चमक दिखाई दी।
पत्रकार इलेवन के कप्तान वरिष्ठ पत्रकार अदरीस खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। प्रशासन की ओर से जिला परिषद सीईओ ओ.पी. बिश्नोई और सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने ओपनिंग की। लेकिन पहली ही गेंद पर डॉ. नवनीत शर्मा क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटका मिलने के बाद क्रीज पर एसडीएम मांगीलाल उतरे और उन्होंने पारी को सँभालने की कोशिश की।

प्रशासन के कप्तान जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 11 रन बनाए। उप कप्तान जिला पुलिस अधीक्षक हरि शंकर 7 रन बनाकर बोल्ड हुए। विनोद पचार ने सबसे अधिक 19 रन की उपयोगी पारी खेली। सीईओ ओ.पी. बिश्नोई और एसडीएम मांगीलाल ने 7-7 रन का योगदान दिया। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 15 रन ठोके। एपीआरओ राजपाल लम्बोरिया 4 रन, विनोद नेहरा 2 रन, जबकि एडीएम उम्मेदी लाल मीना अंत तक नाबाद रहे। टीम 9.3 ओवर में 77 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पत्रकार इलेवन की ओर से मनोज पुरोहित और विक्की ने 3-3 विकेट झटके, कप्तान अदरीस खान ने 2 विकेट, जबकि राजेंद्र राठौड़ ने 1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेवन की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में दिव्यांशु रामगढ़िया रन आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का सिलसिला लगातार गिरता गया। हरी चारण ने सर्वाधिक 11 रन बनाए। राजेंद्र राठौड़ ने 10 रन, मनोज पुरोहित 8 रन, मनीष शर्मा 6 रन, बलजीत ने 2 रन, संदीप शर्मा ने 1 रन का योगदान दिया। कप्तान अदरीस खान पहली ही गेंद पर शून्य पर पवेलियन लौट गए, वहीं भगवान दास भी बिना खाता खोले आउट हो गए।

पूरी टीम 10 ओवर से पहले ही 58 रन पर सिमट गई। अमर सिंह और सुनील ने 2-2 विकेट झटके। एडीएम उम्मेदी लाल मीना और ओ.पी. बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया। मैदान पर शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए भोजराज यादव ने चार कैच लपककर सबका ध्यान खींचा। मैच के दौरान मैदान में उत्साह और जोश देखने लायक था। दर्शकों की तालियों और हूटिंग से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता रहा।

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा-‘ऐसे आयोजन प्रशासन और मीडिया के बीच आपसी संवाद और समन्वय को मजबूत बनाते हैं।’ वहीं एसपी हरि शंकर ने कहा, ‘जीत-हार से बढ़कर यह मैच आपसी भाईचारे और सामंजस्य का प्रतीक है।’

मैच में नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, कृषि उपज मंडी उपनिदेशक देवी लाल कालवा, एनआईसी डीआईओ शैलेंद्र, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल झा, श्याम मिश्रा, मनोज गोयल, राजू रामगढ़िया, कपिल शर्मा, राकेश सहारण, विशु वाट्स, संदीप शर्मा, राजेश अग्रवाल, विश्वास भटेजा, सचिन बंसल, दीपक, प्रदीप पाल, पवन खत्री, लाल बहादुर, लखविंदर सिंह, मैना देवी, आसिफ खान, चंद्रपाल पवार, देशराज, रतन सिंह, राज्य कर अधिकारी नितिन चुघ सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे।
कमेंट्री की जिम्मेदारी पत्रकार कुलदीप शर्मा और सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्य प्रकाश जोशी ने निभाई। मैच में अंपायर की भूमिका राजीव गोदारा और विक्रम सिंह औलख ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। मैदान पर खिलाड़ी और दर्शक दोनों ही इस मैत्री क्रिकेट मैच को लंबे समय तक याद रखेंगे।
