





भटनेर पोस्ट एजुकेशन डेस्क.
एबीएन कॉन्वेंट स्कूल हनुमानगढ़ के स्टूडेंट्स ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं के उन छात्र-छात्राओं का भव्य अभिनंदन किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए। इन होनहार विद्यार्थियों को माला पहनाकर, पगड़ी पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह से गूंज उठा।
समारोह में विद्यालय के निदेशक गुरप्रीत सिंह अक्कू ने कहा कि विद्यालय की छात्रा वैशाली ने 92 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है, आगे भी इसी तरह मेहनत और लगन से पढ़ाई करें ताकि जीवन में ऊँचाइयों को छू सकें।
विद्यालय प्रबंधन समिति, अध्यापकगण, अभिभावक और अन्य अतिथियों ने भी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजवंत कौर ने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल परीक्षा में अच्छे अंक दिलाना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को नैतिक, बौद्धिक और सामाजिक रूप से भी मजबूत बनाना है।





