





भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
इसी साल के अंत तक प्रस्तावित नगरपरिषद चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी, हनुमानगढ़ की एक अहम बैठक जंक्शन धान मंडी स्थित किसान भवन में हुई। बैठक में जिलेभर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट हुए और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने की दिशा में गंभीर मंथन किया। प्रमुख एजेंडा रहा, योग्य एवं समर्पित उम्मीदवारों की सूची तैयार करना और बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाना, ताकि पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर सके।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष मक्कासर, जिला प्रभारी सचिन कौशिक, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल, लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजवीर माली और जिला सचिव विरेंद्र मेघवाल ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में जिले की सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लेकर अपनी-अपनी राय रखी। बैठक की शुरुआत में प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष मक्कासर ने कहा कि नगरपरिषद चुनाव पार्टी के लिए संगठनात्मक क्षमता दिखाने का बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ताकत उसकी जमीनी पकड़ और ईमानदार छवि है। यदि हम सही उम्मीदवारों का चयन करें और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाएं, तो जनता हमें एक सशक्त विकल्प के रूप में देखेगी।

जिला प्रभारी सचिन कौशिक ने बूथ प्रबंधन और कार्यकर्ता प्रशिक्षण पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि हर बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ता तैनात होंगे, जो मतदाताओं तक पार्टी की नीतियां और योजनाएं पहुंचाएंगे। हमारी कोशिश होगी कि जनता को पारदर्शी शासन और भ्रष्टाचार मुक्त निकाय प्रशासन का वादा सिरे से समझाया जाए।

जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि नगरपरिषद चुनाव केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि ईमानदार राजनीति की एक नई परंपरा स्थापित करने के लिए लड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उम्मीदवार चयन में किसी प्रकार की पक्षपात या पैरवी नहीं होगी। योग्यता, ईमानदारी और जनसेवा का अनुभव, यही हमारे उम्मीदवार चयन के तीन प्रमुख मानक होंगे।

लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजवीर माली ने कहा कि पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी अधिकतम उपयोग करें, क्योंकि वर्तमान समय में चुनावी संदेश को फैलाने का यह सबसे प्रभावी माध्यम है।
जिला सचिव विरेंद्र मेघवाल ने संगठनात्मक मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से योग्य और समर्पित उम्मीदवारों की सूची जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी को सौंपी जाएगी। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में जल्द ही अलग-अलग स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि बूथ संरचना को अंतिम रूप दिया जा सके और मतदाता सूचियों का गहन अध्ययन किया जा सके। साथ ही, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें चुनाव प्रचार की आधुनिक तकनीकों से भी परिचित कराया जाएगा।
कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी अपने सुझाव दिए। कई ने प्रस्ताव रखा कि स्थानीय मुद्दों जैसे पेयजल, सीवरेज, स्वच्छता और सड़क निर्माण को चुनावी घोषणापत्र में प्राथमिकता दी जाए। कुछ कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया कि वार्ड स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करके जनता की समस्याएं सीधे सुनी जाएं और उनके समाधान का रोडमैप तैयार किया जाए।
बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि नगरपरिषद चुनाव में आम आदमी पार्टी न केवल मजबूती से भाग लेगी, बल्कि ईमानदार और पारदर्शी शासन का मॉडल प्रस्तुत करेगी


