भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
बीकानेर संभाग के बीजेपी नेताओं के लिए आज का दिन यानी आठ जुलाई खास है। खासकर विधानसभा व लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के लिए। आखिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भीड़ जुटाकर अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका जो मिलेगा। चुनावी साल में मोदी की लगातार सभाओं से बीजेपी टिकट चाहने वालों की खूब ‘परेड़’ हो रही है। वैसे बीकानेर संभाग में मोदी का इस साल यह पहला दौरा है। माना जा रहा है कि वे इस बहाने छह जिलों की 30 विधानसभा व लोकसभा की चार सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। इस बहाने वे कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करेंगे ताकि आने वाले चुनावों के लिए वे ‘रिचार्ज’ हो सकें।
राजनीति के जानकार मानते हैं कि आम कार्यकर्ताओं में भी मोदी का आकर्षण कम हुआ है। तमाम तरह की सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है, यही मोदी के लिए बेचैनी का सबब है। चूंकि राजस्थान में खटपट के बाद से ही पूर्व सीएम वसुंधराराजे हाशिये पर रही हैं और उन्हें न तो सीएम चेहरा बनाया जा रहा और न ही उनके हाथों में कमान सौंपी जा रही है। बार-बार यह कहा जा रहा है कि मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा इसलिए मोदी भी इस साल छह दौरे कर चुके हैं। बीकानेर का यह सातवां दौरा होगा।
हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, नागौर व झुंझुनूं जिले यानी 30 विधानसभा क्षेेत्रों से भीड़ जुटाने का टार्गेट दिया गया है। जिस तरह चुनावी साल में नेताओं ने मेहनत की है, माना जा रहा है भीड़ के लिहाज से यह सभा अब तक की सभाओं से बेहतर होगी।