भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम बन नहीं पा रही थी और जब बनी तो जंबो टीम। बावजूद इसके प्रदेश टीम में हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र को अपेक्षित प्रतिनिधित्व नहीं मिला, जिसकी उम्मीद थी। जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर को छोड़ दे ंतो हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से और किसी को जगह नहीं मिली। टीम में नोहर से विधायक अमित चाचाण को बतौर महासचिव का दायित्व मिला है। वहीं, नोहर के ही हाकम अली टाक को उपाध्यक्ष बनाया है। हाकम अली पूर्व मंत्री अश्क अली टाक के भाई है। भादरा से दयानंद बेरवाल को प्रदेश सचिव बनाया है। प्रदेश टीम में जगह पाने वाले वे एकमात्र नेता हैं। पीलीबंगा विधानसभा क्षेेत्र से पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल को उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक आदराम मेघवाल के पौत्र संजय आदराम मेघवाल को सचिव बनाया है। संगरिया विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक तीन नेताओं को प्रदेश टीम में जगह मिली है। इनमें विजेंद्र सिंह सिद्धू महासचिव, शबनम गोदारा व प्रवीणा मेघवाल प्रदेश सचिव नियुक्त हुई हैं। शबनम गोदारा संगरिया सीट से दो बार कांग्रेस प्रत्याशी रह चुकी हैं जबकि प्रवीणा मेघवाल पूर्व सांसद बीरबलराम की पौत्रवधू हैं और जिला परिषद सदस्य हैं। इनके पास महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष का दायित्व भी है।