भटनेर पोस्ट ब्यूरो. हनुमानगढ.
घग्घर का पानी खुशहाली का प्रतीक है, राइस बेल्ट के लिए। लेकिन जब मात्रा बढ जाए तो बर्बादी का मंजर दिखा देता है। राइस बेल्ट में इस वक्त बेचैनी का आलम है। जिला मुख्यालय पर करीब दर्जन भर कॉलोनी के लाखों वाशिंदे टेंशन में हैं। हालांकि फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन मौजूदा प्रशासन पर उनको भरोसा नहीं। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन में दक्ष अधिकारी नहीं जो हालात की गंभीरता को महसूस कर सकें। अगर ऐसा होता तो सप्ताह भर पहले से इंतजामात शुरू कर लिए जाते। अब तो आग लगने पर कुआं खोदने जैसी स्थिति है। नागरिकों की बेचैनी के बीच ही प्रशासन अब संभावित खतरे को भांपने में सफल हो गया है।
कलक्टर रुक्मणि रियार प्रशासनिक अमले के साथ घग्घर साइफन का दौरा करने निकलीं। एसपी सुधीर चौधरी भी उनके साथ थे। उधर, सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरड़ा भी अधिकारियों के साथ ओटू हैड गए और पानी के गणित को समझने का प्रयास किया। फिलहाल, पानी की आवक नियंत्रण में है। मात्रा बढ़ने के साथ ही परेशानी बढ़ने के आसार हैं। फिलहाल, केळी हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। बंधों की मजबूती के लिए बोरियों में मिट्टी भरवाई जा रही है। अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है।
सिंचाई विभाग के मुताबिक, आज यानी बुधवार शाम चार बजे गुलाचिका में 82400 क्यूसेक, खनोरी में 15125 क्यूसेक, चांदपुर में 12500 क्यूसेक, ओटू हैड में 3500 क्यूसेक, घग्घर साइफन में 3100 क्यूसेक, नाली बेड में 3000 क्यूसेक पानी चल रहा था।
कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग कहती हैं कि पानी की निकासी के लिए जहां संकरा एरिया है उसे खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। हाइड्रॉलिक गेटों को खोला जाएगा ताकि आईजीएनपी कैनाल में पानी दिया जा सके और कुछ घग्घर डायवर्जन चैनल में डायवर्ट किया जा सके। कलक्टर के मुताबिक, जीरो आरडी पर कम से कम 10 मशीनें लगी हुई हैं जो घग्घर साइफन से केली निकालने का कार्य कर रही हैं। तहसीलदार और इरीगेशन की पूरी टीम काम कर रही है और प्रयास किया जा रहा है कि इस एरिया को क्लियर किया जा सके ताकि जैसे ही पानी आए उसको डायवर्ट किया जा सके।
इन क्षेत्रों के लिए मुनियादी
नगरपषिद ने निचली बस्तियों में रहने वालों से आग्रह किया गया कि वे अलर्ट रहें, विपरीत स्थिति देखते हुए ऊंचे स्थानों पर चले जाएं। हनुमानगढ़ टाउन की बरकत कॉलोनी, बिहारी बस्ती, मुखर्जी कॉलोनी, पंजाबी मोहल्ला, अम्बेडकर कॉलोनी, भभूता सिद्ध कॉलोनी जबकि हनुमानगढ़ जंक्शन के बाजार क्षेत्र, बिहारी बस्ती, भट्टा कॉलोनी, एसडीएम कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी, शिव मंदिर सिनेमा के पीछे के क्षेत्र इलाके के बाढ़ से प्रभावित होने की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों के निवासियों को प्रशासन की ओर से चिन्हित ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।