सियासत : डीएम से मिले दादरी, अफसर पर बिफरे डॉ. रामप्रताप

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
घग्घर में बाढ़ की आशंका के दृष्टिगत माकूल व्यवस्थाओं की जानकारी लेने कांगेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी कलक्टर रुक्मणि रियार से मिले। दादरी ने घग्घर नदी के बंधों को मजबूत करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि 1995 में जब बाढ़ आई थी तो अनेकों गलतियां रही थी जिस कारण भारी नुकसान हुआ था अगर इस बार कोई ऐसी स्थिति बनती है तो पुराने लोगों से अनुभव साझा कर उस स्थिति से निपटने की कोशिश होनी चाहिए। दादरी ने कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति बनती है तो निचले हिस्से में रहने वाले लोगों के बचाव के लिए भी अलग-अलग टीमें बनाई जाए और अगर आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सच्चा सिपाही बनकर प्रशासन का सहयोग करेगा। कलेक्टर रुक्मणि रियार ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी को प्रशासन द्वारा पिछले दो दिनों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस मौके पर जिला प्रमुख कविता सोलंकी, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, पूर्व देहात अध्यक्ष गुरमीत चंदडा, पार्षद मनोज सैनी, बीस सूत्री सदस्य मनोज बड़सीवाल व पूर्व सरपंच जगदीश राठौर आदि मौजूद रहे।
उधर, पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप घग्घर बहाव क्षेत्र में जाकर हालात का जायजा लेते नजर आए। इस दौरान वे अपने वाहन में बैठकर किसी अधिकारी पर बिफरते भी नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। वीडियो में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप किसी अधिकारी को कहते सुने गए कि कमरे में बैठकर आपदा का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, मौके पर आकर देखना चाहिए। उन्होंने प्रशासन पर भी देरी से गंभीरता दिखाने का आरोप लगाया। साथ ही जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल उठाए। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने मंगलवार को कलक्टर से मिलकर उन्हें संभावित खतरों की तरफ आगाह किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *