भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
आईएफडब्ल्यूजे के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य लम्बित मांगों के लिए लगातार संघर्षरत पत्रकारों ने पिंकसिटी प्रेस क्लब से विधानसभा तक पैदल मार्च किया। प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पत्रकारों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पुलिस ने पत्रकारों को विधानसभा के भीतर प्रवेश करने से रोक दिया। इस दौरान वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। इस दौरान पत्रकार आक्रोशित हो गए जब सरकार की ओर से पहले पांच प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया लेकिन बाद में तीन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करने की शर्त रखी गई।
नाराज पत्रकारों ने वहीं पर धरना शुरू कर दिया। बरसात की बूंदें भी पत्रकारों को विचलित नहीं कर पाई और वह चार घंटे वहीं सड़क पर डटे रहे। पुलिस प्रशासन की समझाइश के लम्बे दौर के बाद केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को विधानसभा बुलाया और ज्ञापन लेते हुए कहा कि पत्रकारों की सभी मांगे पूर्णतः वाजिब हैं। पूर्व में भी उन्होंने स्वयं आगे बढ़कर पत्रकारों की इस मांग का समर्थन किया था और आज भी अपने वादे पर कायम हैं। वे मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे।