भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान में बीजेपी ने चुनाव की तैयारी का एलान कर दिया है। इसके तहत चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। भाजपा महिला मोर्चा ने भी राज्य प्रभारी के साथ सह प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। मोर्चा ने राजस्थान में दीप्ति रावत को राज्य प्रभारी, ज्योर्तिबेन पंडिया, नीतू गर्ग और भारती सूद को सह प्रभारी लगाया है। हनुमानगढ़ के हरीश चमौली ने दीप्ति रावत की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी है।