पिता को ज्ञापन, बेटे को छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए समर्थन!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ साइकिल क्लब के सदस्यों का दल पार्षद मनोज सैनी के निवास पर पहुंचा जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने पार्षद मनोज सैनी को साइकिल टेक बनाने की मांग को लेकर सभापति के नाम ज्ञापन दिया जबकि क्लब के युवाओं ने मनोज सैनी के पुत्र रोहित सैनी को छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए समर्थन देने का एलान किया। मनोज सैनी ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने तथा लोगों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए क्लब ने सार्थक पहल की है, इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। साइकिल चलाने से शरीर के स्वस्थ के साथ-साथ प्रदूषण को भी बचाते हैं। शहर में कई सालों से ‘हरियाली बचाओ स्वस्थ बनाओ’ अभियान चला रखा है। सभापति गणेशराज बंसल से मिलकर जल्द ही साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा जिसका लाभ आमजन को मिल सके।

क्लब के सदस्य कृष्ण जांगिड़ ने कहा कि हम प्रत्येक रविवार को लगभग 20 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर एक संदेश दे रहे हैं। पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारा उद्देश्य शहर को स्वच्छ और लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश देना है। पवन सरावगी ने कहाकि राजस्थान में पहला ऐसा क्लब है जो आमजन को जागरूक करने के लिए इस तरह के प्रयास कर रहे हैं। हमने 5 सदस्यों के साथ इसकी शुरुआत की थी जो कारवां बढ़कर अब 100 सदस्यों से अधिक हो गया है। सदस्यों ने हनुमानगढ़ में साइकिल ट्रैक की जरूरत बताते हुए पार्षद मनोज सैनी को सभापति के नाम एक मांग पत्र भी सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक, मोटर व्हीकल का अत्यधिक उपयोग होने से आमजन के स्वास्थ्य में काफी गिरावट आई है। प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण कोई भी साइकिल या पैदल चलने वालों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसे में साइकिल ट्रैक बनाएं ताकि आम आदमी ट्रैक पर चलकर स्वास्थ्य लाभ ले सकें।

इस मौके पर युवाओं ने एनएमपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रोहित सैनी को अपना समर्थन देने का एलान किया। इनमें हनुमानगढ़ साइकलिंग क्लब के दीपक कुमार, भविष्य, चंदन गोयल, गुरप्रीत, दिलीप, विजय कुमार, हनुमानगढ़ साइकिलिंग क्लब के सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, कृष्ण कुमार जांगिड़, पुरूषोत्तम शर्मा, तेजनारायण परिहार, विजय ठकराल, रोहित चौधरी, हिमांशु, मनोज सुथार, इशू बत्रा, रामनारायण बिश्नोई सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *