



भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने कहाकि विभिन्न वर्गों को लाभान्वित करने, योजनाओं के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने, योजनाओं का आमजन तक सीधा लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप इस वर्ष का राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। जंक्शन स्थित सिविल लाइन सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह में उन्होंने यह बात कही। प्रभारी मंत्री अंत्योदय कल्याण समारोह के उपरांत मीडिया से रूबरू हुए।
प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि 24 मार्च को विधानसभा सत्र समाप्त हुआ, और 25 मार्च से आमजन को लाभान्वित करने के कार्यक्रम शुरू हो गए। मुख्यमंत्री शर्मा रात 2 बजे तक कार्य करते हैं। राज्य सरकार ने 15 महीनों में ऐतिहासिक कार्य किए हैं, और आने वाले 45 महीनों में कोई भी विकास कार्य शेष नहीं रहेगा। आने वाले तीन वर्षों में राजस्थान की तकदीर और तस्वीर बदलेगी।
राजस्थान में यदि किसी जिले ने सर्वाधिक प्रगति हासिल की है, तो वह हनुमानगढ़ है, चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा या कृषिकृकिसी भी क्षेत्र में हो। ग्रीन एक्सप्रेस कॉरिडोर क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित करेगा। ‘अन्न का कटोरा’ विकास कार्यों में अपनी छाप छोड़ रहा है।
आईजीएनपी के खालों के लिए 3300 करोड़ रुपए बजट
मंत्री ने कहाकि जिले में नहरों एवं खालों का निर्माण 50 वर्ष पूर्व किया गया था, जिनकी मरम्मत की आवश्यकता थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आईजीएनपी के खालों के पुनर्निर्माण के लिए 2024 में 1400 करोड़ और 2025 में 1900 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की है। इससे किसानों को एक-दो अतिरिक्त सिंचाई बारी का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को दिन में 6 घंटे बिजली आपूर्ति का जो वादा किया गया था, वह 2027 तक पूरा होगा। कैंचियां में 400 केवी का जीएसएस स्थापित किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे जागरूक रहें और नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें।
गेहूं पर पूरे देश में सर्वाधिक एमएसपी 2575 रुपए राजस्थान में
गोदारा ने कहा कि राजस्थान बदल रहा है, और यह सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मुख्यमंत्री ने 9000 रुपए प्रतिवर्ष की घोषणा की है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 12,000 रुपए किया जाएगा। इससे कृषि भूमि के बंटवारे भी समयबद्ध रूप से हो रहे, जिससे आपसी झगड़े कम हुए है। गोदारा ने जिला कलेक्टर द्वारा समर्थन मूल्य पर की गई खरीद की सराहना की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने खरीद प्रक्रिया को सुचारु रूप से शुरू करवाने के लिए सरकार से लगातार संपर्क किया। गेहूं के लिए पूरे देश में सर्वाधिक 2575 रुपए प्रति क्विंटल का एमएसपी दिया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा से 15.32 लाख व्यक्तियों ने स्वेच्छा से हटाए नाम
अंत में, उन्होंने आमजन से अपील की कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ‘गिव अप’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सक्षम और संपन्न पात्र परिवार स्वयं अपना नाम हटवा सकते हैं। पूरे राजस्थान में अब तक 15.32 लाख यूनिट के नाम स्वेच्छा से हटाए गए हैं। अभी हम निवेदन कर रहे हैं, इसके बाद आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।
जिले में 62 हजार प्रोपर्टी पार्सल का वितरण
जिला कलेक्टर काना राम ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह में 50 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, हियरिंग एड सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। स्वामित्व योजना के तहत 62,000 प्रॉपर्टी पार्सल वितरित किए जा चुके हैं। अंत्योदय समारोह के दिन 1500 प्रॉपर्टी पार्सल वितरित किए गए। श्रमिक कल्याण योजनाओं की अनुदान राशि भी डीबीटी के माध्यम से वितरित की गई है। मैं आश्वस्त करता हूं कि अंत्योदय की मंशा अनुरूप योजनाओं की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित की जाएगी।
जिले में खाद्य सुरक्षा से 52 हजार व्यक्तियों ने स्वेच्छा से हटवाए नाम
‘गिव अप’ अभियान के अंतर्गत जिले में अब तक 52,000 यूनिट्स ने अपने नाम हटवाए हैं, जबकि खाद्य सुरक्षा योजना में 28,000 नए व्यक्तियों के नाम जोड़े गए हैं। गेहूं की एमएसपी खरीद के मामले में जिला अग्रणी रहा है। पिछले वर्ष पूरे प्रदेश का 60ः बोनस इसी जिले में जारी किया गया था। इस वर्ष 21,000 किसानों ने पंजीकरण कराया है। खरीद केंद्रों की संख्या 41 से बढ़ाकर 58 कर दी गई है, ताकि किसान अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर फसल बेच सकें।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
जिला स्तरीय कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा, जिला कलेक्टर काना राम, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल, संगरिया पूर्व विधायक गुरदीप शाहपीनी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, भाजपा नेता अमित चौधरी, गुलाब सिंवर, पूर्व जिला प्रमुख दमयंती बेनीवाल, सुशील गोदारा, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, श्रम कल्याण अधिकारी देवेंद्र मोदी मौजूद रहे।

