भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कांग्रेस ने टिकट वितरण जैसे कार्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का एलान कर दिया। सांसद गौरव गोगोई को चेयरमैन बनाया गया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान की राजनीति की कम समझ रखने के बावजूद रणनीतिक तौर पर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बड़ी बात यह कि वे गहलोत गुट से हैं और न ही पायलट या किसी अन्य गुट के। कमेटी में उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विधायक गणेश गोदियाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक दत्त को भी मेंबर बनाया गया है। वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट, सीपी जोशी और तीनों सह प्रभारी सचिवों-काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र राठौड़ को एक्स ऑफिशियो मेंबर बनाया गया है। कमेटी गठित कर पार्टी आलाकमान ने यह संकेत दिया है कि कांग्रेस सामूहिक रूप से एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगी। सबको साधने की कोशिश को इसी नजरिए से देखा जा रहा है।