



भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने 19 मार्च को हनुमानगढ़ का दौरा किया, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई, जिससे पूरे परिसर में उत्साह और गौरव का माहौल छा गया। इसके बाद, उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संवाद कर विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहाकि केंद्र व राज्य सरकार आम जन के हितों को देखते हुए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है लेकिन उसका वास्तविक लाभ तब होगा जब अधिकारी उन योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करेंगे। राज्यपाल ने जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और अधिक रोजगार अवसर सृजित करने पर बल दिया। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना और पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने जल संरक्षण और ग्रामीण सड़कों के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही ताकि गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो सके।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं-प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राजीविका, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन आदि की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों में तेजी लाएं और जनता तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाएं। शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ किया जाए ताकि भावी पीढ़ी बौद्धिक रूप से सशक्त बन सके। साथ ही, राज्यपाल ने जिले में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताई और इसके नियंत्रण हेतु हर महीने मॉनिटरिंग और समीक्षा के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अरशद अली, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, हनुमानगढ़ एसडीएम मांगीलाल सुथार, जिला परिषद सीईओ ओ.पी. बिश्नोई सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों से संवाद, क्षेत्रीय विकास पर चर्चा
सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद के दौरान राज्यपाल ने क्षेत्रीय विकास की संभावनाओं पर गहन चर्चा की। इस अवसर पर जिला कलक्टर काना राम, पुलिस अधीक्षक अरशद अली, पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, अमित साहू, दयमंती बेनीवाल, देवेंद्र पारीक, विकास गुप्ता और सुशील जोशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों और स्थानीय समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया। राज्यपाल ने कहा कि विकास योजनाओं का सही क्रियान्वयन ही जनता को राहत और समृद्धि की ओर ले जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करें और जमीनी स्तर पर उनकी प्रभावशीलता सुनिश्चित करें।
सीमा पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत
राज्यपाल का हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में प्रवेश करते ही जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, भाजपा नेता अमित चौधरी, पूर्व विधायक गुरदीप शाहपिनी, और गुलाब सिंवर ने अभिनंदन कर राज्यपाल का स्वागत किया।


