होली से पहले वार्ड 12 में पार्षद तरुण विजय का धमाल, जानिए… क्या ?

image description

भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ नगरपरिषद ने वार्ड संख्या 12, भट्टा कॉलोनी में हॉल एवं लाइब्रेरी भवन निर्माण के लिए आदेश जारी किया है। यह निर्णय 24 दिसंबर 2024 को आमंत्रित ई-निविदा प्रक्रिया के तहत लिया गया, जिसमें सबसे न्यूनतम दर देने वाले ठेकेदार को यह कार्य सौंपा गया है। निर्माण कार्य 12 मार्च 2025 से प्रारंभ होकर 11 जुलाई 2025 तक पूरा किया जाएगा। वार्ड पार्षद तरुण विजय ने इस परियोजना को स्वीकृति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए वार्ड के नागरिकों ने पार्षद तरुण विजय व शिक्षाविद भगवानदास गुप्ता का आभार प्रकट किया। हनुमानगढ़ नगरपरिषद द्वारा इस स्वीकृति के बाद, नागरिकों में उत्साह का माहौल है। पार्षद तरुण विजय ने भी जनता को आश्वासन दिया कि वे वार्ड के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों पर करीब 26 लाख छह हजार 896 रुपए खर्च किए जाएंगे।
नागरिकों ने पार्षद तरुण विजय को मिठाई खिलाई और उनका आभार जताया। तरुण विजय ने कहाकि वार्ड का चहुंमुखी विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रही है। लाइब्रेरी व हॉल निर्माण का सपना पूरा हो रहा है। यह हमारे लिए संतोष की बात है। नियमानुसार निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा और समय पर निर्माण कार्य पूरा हो, इसके लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। पार्षद ने इसके लिए नगरपरिषद के प्रशासक उम्मेदीलाल मीणा और आयुक्त सुरेंद्र यादव का आभार जताया। इस मौके पर शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता, सामाजिक समस्या न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप उर्फ प्रकाशनाथ, प्रह्लाद जांगिड़, रामस्वरूप भाटी, डॉ देवीलाल वर्मा, कश्मीरीलाल अरोड़ा, झम्बरमल बागड़ी, सुभाष स्वामी, विजय राव, विजय भाट, सलीम टेलर, शंकर भाटी, चतर्भुज तंवर, मेघराज तंवर, लालचंद सांखला, अशोक बागड़ी, राजू राव, राजेश जैन आदि मौजूद थे।
वार्डवासियों ने कहाकि यह हमारे वार्ड के लिए एक बहुत अच्छी पहल है। लंबे समय से लाइब्रेरी की जरूरत थी, अब हमारे बच्चों को पढ़ने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।
हॉल निर्माण से वार्ड में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आसान होगा। हम पार्षद जी का धन्यवाद करते हैं। लाइब्रेरी शिक्षा को बढ़ावा देगी, जिससे बच्चों और युवाओं का भविष्य उज्ज्वल बनेगा। नगरपरिषद का यह निर्णय सराहनीय है। नागरिकों ने कहाकि युवाओं को पढ़ाई के लिए हमें अक्सर दूर जाना पड़ता था। अब अपनी ही कॉलोनी में लाइब्रेरी होगी, जिससे हमें बहुत लाभ मिलेगा। वार्ड 12 के विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में और भी अच्छे कार्य किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *