एडीजे सिडाना ने किसको दिया सफलता का श्रेय ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
नवनियुक्त अपर एवं जिला सेशन न्यायधीश अनुभव सिड़ाना का हनुमानगढ़ बार संघ की ओर से अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायधीश संजीव मागो, एसपी सुधीर चौधरी, पारिवारिक न्यायधीश राजेश शर्मा, एससीएसटी न्यायधीश सरिता स्वामी, एडीजे प्रथम रवि प्रकाश सुथार, ग्राम न्यायलय माहेश्वरी बरोड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत ने की।  वक्ताओं ने कहा कि अनुभव सिड़ाना शुरू से ही मेहनती व लग्नशील रहे हैं। उनकी मेहनत व परिश्रम का परिणाम है कि आज वह इस मुकाम पर हैं। न्यायिक अधिकारियों ने कहा कि बार एवं बैंच के बीच समन्वय जरूरी है। ये दोनों न्याय प्रणाली के एक पार्ट है। उन्होंने हनुमानगढ़ बार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की बार की प्रदेश में एक अच्छी मिसाल है।

नवनियुक्त अपर एवं जिला सेशन न्यायधीश अनुभव सिड़ाना ने अपनी कामयाबी का श्रेय हनुमानगढ़ बार को देते हुए कहा कि मैने जो भी सीखा है, सब इसी बार व यहां के अधिवक्ताओं से सीखा है। उन्होने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा प्रोत्साहित मेरे पिता छगन लाल सिड़ाना ने किया।
हनुमानगढ़ बार संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत, सचिव प्रदीप सिंह थांदल, पुस्तकालय अध्यक्ष चन्द्रकैलाश स्वामी ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर जोधा सिंह भाटी, दिनेश दाधीच, छगन सिडाना, राजेन्द्र मक्कासर, अलताफ खां, हेमलता खिच्ची, नितिन छाबड़ा, सुशील झीझा, महेन्द्र जोहल, अलंकार सिंह, जेपी बेनीवाल मौजूद थे। मंच संचालन प्रद्युमन परमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *