भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवरतन खड़गावत व हनुमानगढ उद्योग समिति के सचिव मुकेश मित्तल ने बताया कि हनुमानगढ़ रीको कार्यालय को यूनिट ऑफिस बनाने व क्षेत्रीय प्रबंधक की नियुक्ति की मांग को लेकर वर्षों से आंदोलन चल रहा है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आखिर में तंग आकर उन्हें प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
खड़गावत कहते हैं कि जिला बनते ही हनुमानगढ़ में रीको कार्यालय स्थापित हुआ लेकिन यह अब तक श्रीगंगानगर के अधीन आता है। जिले का आखरी छोर भादरा औद्योगिक क्षेत्र जो हनुमानगढ़ से 125 किमी दूर स्थित है जो कि रीको कार्यालय के अधीन आता है, भादरा क्षेत्र के उद्यमी अपना काम रीको कार्यालय से करवाना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 2 दिन का समय लगता है। इससे उद्यमी का समय व धन अनावश्यक बर्बाद होते हैं। इसी कारण नये उद्योग लगाने में अपनी इच्छा जाहिर नहीं करते है। उद्यमियों का रीको कार्यालय हनुमानगढ़ में कार्य नहीं होने के कारण औद्योगिक विकास नहीं हो पा रहा है। रीको कार्यालय, हनुमानगढ़ में क्षेत्रीय प्रबंधक का पद भी रिक्त है व सहायक अभियंता पद पर एक महिला नियुक्त है वो भी प्रसूति अवकाश पर है। बार-बार कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।
इस मौके पर नगरपरिषद के पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, अमृतलाल सिंगला, सुनील गुप्ता, पंकज बियानी, हरदीप गर्ग, मोहित कुमार, प्रदीप गर्ग, राजेश सिंगला, अमन गोयल, हेमेंद्र चमडिया, रमेश कुमार सिंगला, तरसेम धमीजा, विवेक वियानी, राधेश्याम सुथार, मनीराम चांदवासिया, विवेक बियानी, सुभाष मित्तल, मनोज कुमार शकील अहमद, चिमन मित्तल, कुलदीप सिंह, गुरकीरत सिंह, विजय भूतना, विजय सिंह सुथार, सत्यपाल गर्ग, अमित मूंड, नीरज बागला, जितेंद्र जैन, कश्मीर तायल, विरेन्द्र सिंह सैनी, अजय गर्ग आदि मौजूद थे।