


भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अब आम जन में रिश्वतखोरी के खिलाफ जागरूकता पैदा करने की कवायद में जुट गया है। राज्य स्तर पर इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। हनुमानगढ़ जिले में खास अभियान चलाया जा रहा है। एंटी कॅरप्शन ब्यूरो के एएसपी पवन कुमार मीणा, डीएसपी नरेश गेरा व इंसपेक्टर शालू बिश्नोई के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। हनुमानगढ टाउन-जंक्शन के अलावा संगरिया, टिब्बी और पीलीबंगा सहित आसपास के गांवों में जाकर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।
इसी के तहत जिला मुख्यालय के पास स्थित गांव गुरुसर में जन जागरूकता बैठक की गई। डीएसपी नरेश गेरा ने ग्रामीणों को बताया कि रिश्वत लेना और देना दोनों ही अपराध है। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करे तो वे बेहिचक हेल्पलाइन नंबर 1064 व व्हाट्सएप नंबर 94135-02834 पर जानकारी दें। उन्होंने रिश्वतखोरी के खिलाफ अभियान में आम जन से सहयोग करने का आग्रह किया।
