



भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित आदर्श बाल निकुंज उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ के एडीएम उम्मेदीलाल मीणा, विशिष्ट अतिथि प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, पार्षद नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, असिस्टेंट जॉइंट टैक्स कमिश्नर रवि दाधीच, जेसीटीओ नितिन चुघ, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, डीओ हंसराज जाजेवाल, चाणक्य क्लासेस के निदेशक राज तिवाड़ी, समाजसेवी गुरविंदर शर्मा एवं विप्र समाज की पूनम शर्मा आदि ने शिरकत की। अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक सदस्य गुरप्रीत सिंह अक्कू ने की। समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी और देशभक्ति गीतों पर नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। खासतौर पर देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुत किए गए नृत्य और नाट्य मंचन ने सभागार में जोश भर दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सामाजिक मुद्दों पर आधारित लघु नाटिका भी प्रस्तुत की, जिसमें नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया।
एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने कहा कि हनुमानगढ़ के युवा किसी से कम नहीं हैं, लेकिन नशे की लत उनके उज्ज्वल भविष्य को प्रभावित कर रही है। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं और सभी उपस्थित अतिथियों को ‘मानस अभियान’ के अंतर्गत नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए परिवार, समाज और शैक्षणिक संस्थानों को मिलकर कार्य करना होगा।
प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने विद्यालय के निरंतर विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत सिंह अक्कू के कुशल नेतृत्व में विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलों और शारीरिक व्यायाम में भी नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ खेलों और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया।
सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी और निजी विद्यालयों की भूमिका समान रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए जिले के सभी विद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों का यह दायित्व है कि वे बच्चों को सही दिशा में प्रेरित करें और समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग दें।
असिस्टेंट जॉइंट टैक्स कमिश्नर रवि दाधीच एवं जेसीटीओ नितिन चुघ ने विद्यालय के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की समर्पित कार्यशैली और विद्यार्थियों की मेहनत के कारण यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है।
समारोह में चाणक्य क्लासेस के निर्देशक राज तिवाड़ी ने विद्यार्थियों को करियर के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी और उन्हें जीवन में अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के संस्थापक सदस्य गुरप्रीत सिंह अक्कू ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले वर्षों में विद्यालय में और अधिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को और बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय के टॉपर्स, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को विशेष सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया और समारोह का सफलतापूर्वक समापन हुआ।


