भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को बीएसएफ के सीमा क्षेत्र सादकी बॉर्डर फाज्लिका का भ्रमण करवाया गया। 64 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बॉर्डर क्षेत्र का परिभ्रमण किया। इस दौरान सादकी बॉर्डर पर बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा परेड में भाव-विभोर हुए जवान एवं अधिकारियों की मुस्तैदी एवं स्फूर्ति देखकर सभी जोश से लबरेज हो गए। चारों ओर के वातावरण में भारत माता की जय एवं वंदे मातरम से पूरा परिसर गुंजायमान हो रहा था। बीएसएफ के जवानों देश के प्रति जज्बा देखते ही बनता था। इस दौरान बच्चों को शहीदो की समाधि असफवाला भी लेकर पहुंचे। जहां छात्र-छात्राओं को बीएसएफ की कार्यशैली से रूबरू करवाया गया। बच्चों ने उत्सुकतावश जवानों से बहुत सारी जानकारियां प्राप्त की। सीमा पर लगे तार व तैनात जवानों को राइफल के साथ गश्ती करते देख बच्चों में देशभक्ति की भावना जागी। बॉर्डर का भ्रमण करने के बाद बच्चों व शिक्षकों को 55वीं बटालियन की समादेष्टा ने आभार जताया और कहा कि बच्चों को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करने में हमेशा आगे रहते हैं और उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हैल्दी एवं स्वच्छता की ओर ध्यान देना चाहिए।
इस दौरान बच्चों को फोरेस्ट व्यू नेचर पार्क का भ्रमण करवाया गया। यहां इण्डियन रैड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रामनिवास मांडण ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। साथ ही बच्चों को बताया गया कि प्रकृति प्रदत्त चीजें हमारे चारों ओर मौजूद हैं। जैसे वायु, जल, मृदा, वनस्पतियां एवं जीव जन्तु पर्यावरण के घटक है इन सब से मिलकर पर्यावरण की रचना हुई है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को नष्ट करके नहीं उसे सुरक्षित रखकर जीवन जीना हमारा दायित्व है।
संस्थान के निदेशक भारतेन्दु सैनी ने बताया कि वनभोज के आयोजन से बच्चों में बौद्धिक, मानसिक व दार्शनिक ज्ञान का बौद्ध होता है, साथ ही जैविक उद्यान में आने से बच्चों में जीवों के प्रति प्रेम व दया की भावना बढ़ती है। इस दौरान बच्चों ने लजीज भोजन का आनंद उठाया। इस भ्रमण से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
प्रिंसीपल डॉ. रेखा तनेजा ने बताया कि इस तरह के एज्युकेशनल टूर से बच्चों में उत्साहवर्धन होता है और अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना पैदा होती है। प्रिंसीपल डॉ. रेखा तनेजा ने 55वीं बटालियन के कामाडेंड ऑफिसर व इडियन रैड क्रॉस सोसाइटी हनुमानगढ़ का आभार जताया। इस अवसर पर अशोक सुथार, रामनिवास मांडण, भारतेन्दु सैनी, अमित सिडाना, सुनील शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, प्रियंका, गुरप्रीत कौर, ममता आदि उपस्थित थे।