नोहर की सिंगर रुकसाना को मिली सफलता

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले के गांव सोनड़ी निवासी और गायन के क्षेत्र में राजस्थान ही नहीं बल्कि देश में तेजी से उभर रहीं रुकसाना मिरासी ने बड़ी सफलता हासिल की है।  रुकसाना ने सुजानगढ़ में हुई राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता जीत ली है। सहयोगी विक्रम सोनड़ी के मुताबिक, प्रतियोगिता के चार राउंड हुए। इसमें एक्सपर्ट के तौर पर संगीतकार दलीप सैन और राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा ने भाग लिया। गौरतलब है कि रुकसाना मिरासी ‘वाइस ऑफ राजस्थान’ चैम्पियन बनने के अलावा, सुर सागर में प्रथम, दिल्ली में 20 राज्यों के कलाकारों को जबरदस्त मुकाबले में टक्कर देकर सुपर सिंगर का अवार्ड जीतकर नाम रोशन कर चुकी है। इस प्रतियोगिता का आयोजन संगीत साधना संस्था और आस्था म्युजिकल ग्रुप सुजानगढ़ ने संयुक्त रूप से किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *