भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी पहुंचीं। हेलीपेड पर बीजेपी नेताओं ने राजे का स्वागत किया। राजे बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को झंडी दिखाने पहुंची हैं। गोगामेड़ी मंदिर के प्रति उनकी गहरी आस्था है। वे पहली बार परिवर्तन यात्रा में भी गोगामेड़ी आई थीं। क्षेत्र में राजे की मौजूदगी से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश है। बीजेपी ओबीसी प्रकोष्ठ के श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष रहे राज कुमार सोनी व ओपी महेंद्रा सहित पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल आदि ने भी राजे का स्वागत किया। इसके बाद राजे हेलीपेड से मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हो रही हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने बताया कि हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर ही नहीं बल्कि पूरे संभाग में परिवर्तन यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।