भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने शिक्षक हरजिंद्र सिंह, मनीष सिंगला, सौरभ गर्ग, मानवेंद्र भादू, पंकज शर्मा, विरेंद्र पंवार, संदीप सहारण व राजवीर सिंह को सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया। क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि माता-पिता के साथ सिर्फ शिक्षक ही ऐसा चाहता है कि उनके द्वारा शिक्षित किए गए विद्यार्थी उनसे भी बड़े ओहदे पर पहुंचे। इसी कारण शिक्षकों के प्रति समाज का नजरिया भी हमेशा सम्मान का रहता है।
प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा कि क्लब की ओर से समय-समय पर विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य करवाए जाते हैं। इसी के तहत शिक्षक दिवस पर क्लब में शामिल शिक्षकों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई। आगे भी क्लब की ओर से विभिन्न कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इस मौके पर सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, पवन राठी, लेखराज गिरधर, रौनक विजय, विक्रम मेहरा, इंद्र सिंधी, योगेश गुप्ता, विनोद जाखड़ आदि मौजूद रहे।