बाबूलाल जुनेजा ने दिया तनावपूर्ण जीवन से निजात पाने का मंत्र, जानिए… क्या ?

image description

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.

एसआरएस प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हनुमानगढ़ की ओर से योगासन भारत राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर बाबूलाल जुनेजा तथा प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय का भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बाबुलाल जुनेजा का माला पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा और संस्कृति के संरक्षण पर जोर दिया गया।
जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि योगासन के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है और मानसिक तनाव से मुक्ति पाई जा सकती है। साथ ही, संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय के क्रमोन्नति से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि बाबूलाल जुनेजा और तरुण विजय की उपलब्धियों ने हनुमानगढ़ जिले का नाम पूरे राजस्थान में रोशन किया है।
नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि आज आपाधापी का जीवन है जो तनावपूर्ण बनता जा रहा है। लेकिन इससे निजात पाने के लिए किसी मेडिसिन की जरूरत नहीं है। आसान सा तरीका है जो सबके पास है। आपको नियिमत रूप से योगासन करने की जरूरत है। इससे तनावमुक्त जीवन संभव है। जीवन में योगासन एक प्रभावी साधन है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन को संतुलित और आनंदमय बनाने में सहायक है। उन्होंने योग को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने पर जोर दिया और इसे निरोगी जीवन जीने की कुंजी बताया।
प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय की क्रमोन्नति को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे जिले के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल संस्कृत और भारतीय संस्कृति के संवर्धन में सहायक होगी।
कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक सुथार ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों और संघ सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा देने वाले होते हैं। इस मौके पर राजेश मिड्ढ़ा, विवेक भार्गव, चानणराम चौधरी, भारतभूषण कौशिक, गुरप्रीत सिंह, दीपक कश्यप, अमरजीत शाक्य, अमित मिश्रा, राम बाबू, पुरूषोत्तम शर्मा, गया प्रसाद, र्कीताराम, लोकेश शर्मा, सत्यदीप जोरा, राकेश भाम्भू, आरके त्यागी, रामकुमार रोकना, राजेश दादरी, रमेश बजाज, महावीर पंचारिया, आरडी जुनेजा, भारतेन्दु सैनी, संजय सैन, राकेश फुटेला, योगेश शर्मा, दलवीर कचुरा, अमरजीत शाक्य, पवन शर्मा, गुरदीप सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *