भाकर से क्यों मिले चौटाला ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण भाकर और जननायक जनता पार्टी सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला की मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच चौटाला जाट बाहुल्य क्षेत्रों का तूफानी दौरा कर रहे हैं। उनके बेटे और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की नजर झुंझुनूं और सीकर सहित नागौर आदि क्षेत्रों पर है। ऐसे में अजय सिंह चौटाला का सूरतगढ़, श्रीगंगानगर और नोहर दौरा मायने रखता है। इस बीच, अजय सिंह चौटाला अचानक नोहर अनाज मंडी स्थित जय किसान टेडर्स पहुंचे जहां पर भाजपा नेता रामकृष्ण भाकर सहित उनके समर्थकों ने चौटाला का गर्मजोशी से स्वागत किया। राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि इस मुलाकात के सियासी मायने जाहिर है। चौटाला बार-बार कह रहे हैं कि हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में भी बीजेपी-जजपा का गठबंधन होगा। जजपा करीब 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। नोहर से अजय सिंह खुद विधायक रहे हैं, इसलिए वे इस सीट के लिए हक जताएंगे। ऐसे में भाकर के साथ खास मुलाकात का मतलब निकाला जा रहा है। गौरतलब है कि भाकर तकरीबन ढाई दशक से नोहर सीट से उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में आने वाले समय में सबकी नजर भाकर और चौटाला के मुलाकात पर टिकी रहेगी, ऐसा माना जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *