बार संघ चुनाव की सरगर्मी, अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार, इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन तय

image description

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
बार संघ हनुमानगढ़ चुनाव की प्रक्रिया 7 दिसंबर को शुरू हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट मदन पारीक ने बताया कि नामांकन प्रकिया में बार संघ, हनुमानगढ की कार्यकारिणी के पदों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए बार रूम में नामांकन फार्म लिए गए। जिसमें अध्यक्ष पद पर 3, उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद पर दो दो नामाकंन व पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर मात्र एक नामाकंन प्राप्त हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर नरेन्द्रपाल सिंह माली, भगवान दास रोहिल्ला, जितेन्द्र कुमार सारस्वत, उपाध्यक्ष पद पर प्रतीक मिढा, पवन कुमार गौतम, महासचिव पद पर प्रकाशचन्द्र रोझ, हेमराज वधवा, कोषाध्यक्ष पद पर शालू रानी, राजीव शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर लोकेश कुमार शर्मा का नामाकंन प्रापत हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 09.12.2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद शाम 4 से 5 बजे के बीच अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। चुनाव के लिए मतदान 13.12.2024 को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। राजस्थान बार काउंसिल, जोधपुर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, दिनांक 01.07.2010 के बाद विधि स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और ऑल इंडिया बार परीक्षा पास न करने वाले अधिवक्ताओं को केवल मतदान का अधिकार दिया गया है, लेकिन वे किसी भी पद पर चुनाव लड़ने के पात्र नहीं होंगे। हालांकि, इस वर्ष नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए सभी अधिवक्ताओं को मताधिकार का अधिकार दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हनुमानगढ़ बार संघ चुनाव में कुल 645 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी मदनलाल पारीक, प्रीतपाल के साथ आयुक्त राजेंद्र मोटयार, सहायक निर्वाचन अधिकारी कानाराम, रामानंद बोहरा, तरसेम सिद्ध और दिनेश कुमार राव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बार संघ, हनुमानगढ़ के इस चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में विशेष रुचि और उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन समिति द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
बार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष नरेन्द्र माली ने कहा कि मेरे कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा की है और बार संघ परिसर में अनेकों विकास कार्य भी करवाये है। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा करवाये गये विकास कार्य का भुगतान पारदर्शिता से किया गया और लेखा जोखा खुले मंच पर अधिवक्ताओं के समक्ष रखा। उन्होने कहा कि कई प्रोजेक्ट अभी शेष है, जिनकी प्रक्रिया और प्रयास जारी है। उन्होने कहा कि मेरे प्राथमिक कार्याे में शेष बचे अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर आवंटित करवाना, बार ऑडिटोरियम का निर्माण, न्यायलय परिसर की और सार्वजनिक शौचलयों सहित अनेकों विकास कार्य शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *