भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी व हनुमानगढ़ नगरपरिषद के प्रशासक उम्मेदीलाल मीणा शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर तत्परता दिखा रहे हैं। गुरुवार यानी 5 दिसंबर को उन्होंने प्रशासनिक अमले के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने नगरपरिषद के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, एक्सईएन अजय कुमार, जेईएन प्रेम दास, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, गौतम स्वामी आदि मौजूद थे। निरीक्षण का उद्देश्य विकास कार्यों में तेजी लाना और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करना था। प्रशासक उम्मेदीलाल मीणा ने टाउन हॉल, सॉलिड बेस प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और चक ज्वाला सिंह रोड का निरीक्षण किया। इन परियोजनाओं पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है और मार्च 2025 तक इन्हें पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने इन कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए सख्त निर्देश दिए और परियोजनाओं में नवाचार की संभावनाओं को तलाशने के लिए आर्किटेक्ट्स को बुलाने का सुझाव दिया।
सॉलिड बेस ट्रीटमेंट प्लांट
हनुमानगढ़ के सॉलिड बेस ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए प्रशासक ने बताया कि यह परियोजना जनवरी 2025 से शुरू होगी। यह राजस्थान का पहला सॉलिड बेस ट्रीटमेंट प्लांट होगा और इसके शुरू होने से स्वच्छता में एक नई क्रांति आएगी। उन्होंने इस परियोजना को नगर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इसकी गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी आधुनिक तकनीकों का उपयोग हो रहा है। यह परियोजना राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए तेजी से पूरी की जा रही है। प्रशासक ने इसे हनुमानगढ़ के विकास में मील का पत्थर बताया। इस प्लांट से नगर को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
चक ज्वाला सिंह रोड
चक ज्वाला सिंह रोड का निरीक्षण करते हुए प्रशासक ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। नगरपरिषद द्वारा अगले एक-दो दिनों में कार्य आदेश जारी किए जाएंगे, जिसके बाद कार्य को तीव्र गति से शुरू किया जाएगा। सड़क निर्माण का कुछ भाग लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा किया जाना है, जिसे शीघ्र शुरू करवाने के लिए निर्देश दिए गए।
नागरिकों से संवाद
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव प्रशासक के समक्ष रखे। प्रशासक ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।वार्डवासी गौतम स्वामी ने बताया कि चक ज्वाला सिंह रोड़ का निर्माण न होने से पूरा वार्ड परेशान है, परन्तु प्रशासन व नगरपरिषद अमले की निरीक्षण और आश्वासन के पश्चात वार्डवासियों में भरोसा है कि जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण पूरा होकर वार्डवासियों को सौगात मिलेगी।
निरंतर मॉनिटरिंग का आश्वासन
प्रशासक उम्मेदीलाल मीणा ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण और अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
नवाचार की संभावनाएं
प्रशासक ने आर्किटेक्ट्स को बुलाकर इन परियोजनाओं में नवाचार की संभावनाएं तलाशने पर जोर दिया। उनका मानना है कि आधुनिक तकनीकों और नवाचार से विकास कार्यों की गुणवत्ता और उपयोगिता को और बढ़ाया जा सकता है। हनुमानगढ़ में हो रहे ये विकास कार्य नगर की समृद्धि और स्वच्छता के लिए एक महत्वपूर्ण पहल हैं। स्थानीय प्रशासन की यह सक्रियता नगरवासियों में विश्वास और उत्साह का संचार कर रही है।