नेशनल पैरा कबड्डी टुर्नामेंट के लिए राजस्थान टीम का एलान

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
राजस्थान पैरा कबड्डी टीम की घोषणा कर दी गई है, जो 28 से 30 दिसम्बर, 2024 तक एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा (दिल्ली एनसीआर) में आयोजित होने वाले 3तक नैशनल पैरा कबड्डी टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम में कुल 12 खिलाड़ी होंगे, जो आठ विभिन्न जिलों से चयनित हैं। चयन समिति की सचिव संदीप कौर ने बताया कि हाल ही में नवम्बर 2024 में राजस्थान टीम ने हनुमानगढ़ में आयोजित ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर एक शानदार प्रदर्शन किया था। इस विजेता टीम के खिलाड़ी अब नैशनल पैरा कबड्डी टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम की कप्तान के रूप में जयपुर के पैरा खिलाड़ी दीपचंद और उपकप्तान के रूप में हनुमानगढ़ के पैरा खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह का चयन किया गया है। अन्य चयनित खिलाड़ी में जयपुर से रामावतार गुर्जर, शाहिद अली, ब्‍यावर से नरेंद्र सिंह, चूरू से पवन कुमार, जालौर से तगाराम, बाड़मेर से भियाराम, श्री गंगानगर से लोकराम, हनुमानगढ़ से चेतराम, पंकज, मदनलाल है।
अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों के लिए 15 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2024 तक हनुमानगढ़ में विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में सुनील कुमार (फिटनेस कोच) और कबड्डी कोच अपनी सेवाएं देंगे ताकि टीम के खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार हो सकें। इसके अलावा, राजस्थान टीम के साथ अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, योगेश कुमावत, लखवीर सिंह और आशीष गौतम (मीडिया प्रभारी) जैसे आधिकारिक सदस्य भी राष्ट्रीय टुर्नामेंट में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *