भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
श्री दुर्गा मंदिर हनुमानगढ़ रामलीला समिति की ओर से रामलीला का आगाज भूमि पूजन के साथ किया। गणमान्य नागरिकों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन व ध्वजारोहण किया गया। समिति अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने बताया कि रामलीला का उद्घाटन 15 अक्टूबर को होगा। रामलीला 24 अक्टूबर तक चलेगी एवं 24 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव के साथ समापन होगा। रामलीला के लिए रिहर्सल बुधवार से शुरू हो गई है। इस बार की रामलीला में पुराने दिग्गज कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। इस मौके पर कमलेश लखोटिया, कालूराम शर्मा, कपिल शर्मा, अनिल गखड़, गिरिराज शर्मा, वीरेंद्र गोयल बब्बी भटेवाला, चिमन मित्तल बब्बू, मनीष बतरा, मुकेश महर्षि, कैलाश बेताब, महेंद्र तंवर, टोनी गुप्ता, बलजीत सिंह, मनोज, सतपाल, हिमांशु महर्षि, रविंदर गोयल, मोहित बलड़िया, गोपाल शर्मा, नरेश पुरोहित, पवन ओझा, साहिल, राजीव अग्रवाल, मनोज सारस्वत, विजय बिस्सा व समिति सदस्य, रामलीला कलाकार व अन्य सदस्य मौजूद थे।