भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि बहुत जल्दी चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा होगी। इस बीच, भारत निर्वाचन आयोग का दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इसी महीने की 29 तारीख को जयपुर दौरे पर आएगा। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, आयोग की टीम तीन दिनों तक जयपुर रहेगी इसमें आयोग के करीब दर्जन भर अधिकारी शामिल रहेंगे। इस दौरान आयोग के उच्चाधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मुख्य सचिव, डीजीपी और जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित तमाम पुलिस अधीक्षकों के साथ मीटिंग करेंगे। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग के दल जमीनी स्थिति का जायजा लेने के बाद अधिकारियों से चुनाव तारीख को लेकर भी चर्चा करेंगे। बाद में दिल्ली जाकर वे अपने हिसाब से चुनाव कार्यक्रमों का ऐलान कर देंगे।