भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक के नेतृत्व में हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वे हनुमानगढ़ जिले में किसानों को नरमे व धान की फसल में हुए खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कलक्टर को ज्ञापन दिया और बताया कि नरमे की फसल में गुलाबी सुंडी के प्रकोप के कारण और धान की फसल में पत्ता लपेट बीमारी के कारण फसल के चौपट होने से किसान के सामने जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो गया है। पारीक ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार को किसानों की पीड़ा से कोई सरोकार नही है। इतना समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने किसानों की फसल खराबे का सर्वे और गिरदावरी अभी तक नहीं करवाई है। प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता काशीराम गोदारा, पूर्व विधायक कृष्ण कड़वा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।