भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
साइकिल मैराथन टाउन सैन्ट्रल पार्क से शुरू होकर जंक्शन भगत सिंह चौक होते हुए टाउन-जंक्शन रोड़ स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मन्दिर के पास विसर्जित हुई।
अतिथियों ने कहा कि शरीर को स्वस्थ व फुर्तीला बनाये रखने के लिए साइकिल ही एकमात्र सक्षम साधन है। उन्होने कहा कि वर्तमान में पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों में भी राहत देने व दुर्घटनाओं में कमी लाने का एक मात्र काम साईकिल ही कर सकती है। उन्होने युवाओं को हनुमानगढ़ संडे साइकलिंग क्लब से जुड़कर इनके द्वारा की गई पहल को बढ़ाने की अपील की।
अतिथियों ने महिला विंग कॉर्डिनेटर रेखा भादू की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को एकजुट कर साईकलिंग से जोड़ना बेहतरीन कार्य है। प्रत्येक रविवार को महिलाएं साइक्लिंग कर अपने आप को स्वस्थ व फिट रखने में प्रयासरत रहे।
क्लब कॉर्डिनेटर कृष्ण जांगिड़ ने बताया कि पहली बार हनुमानगढ़ में महिलाओं की साइक्लिंग मेराथन का आयोजन हुआ है और पहली बार में इतनी भारी संख्या में महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। 150 से अधिक युवतियों व महिलाओं ने एक साथ 8 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर हनुमानगढ़ को स्वस्थ हनुमानगढ़ और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और संकल्प लिया कि प्रत्येक रविवार साइकिल चलाकर आमजन को साईकलिंग से जोड़ने का प्रयास करेगे।
आयोजन समिति सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मशीनी युग में यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से साइकिल चलाता है तो वह स्वास्थ्य का ब्रांड एम्बेसडर है और प्रशासन से नोन मोटराईज ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए जगह जगह पर साईकिल ट्रैक जिला मुख्यालय पर बनाने की मांग की, जिससे कि साईकिलिंग को बढ़ावा मिलेगा।
मंच संचालन सरिता राघव ने किया। इस मौके पर रेखा भादू, ममता सहू, उषा जांगिड़, शालू शर्मा, ज्योती बब्बर, हिमानी, प्रियंका, वंदन मदान, मोनिका खिलेरी, राजकुमारी मीणा, मधु शर्मा, प्रियंका राठौड़, पूनम शेखावत, उषा बब्बर, सरिता राघव, पुरूषोत्तम शर्मा, पवन सरावगी, अमन मदान, रोहित चौधरी, अभिषेक चराया, तेज नारयण परिहार, विजय ठकराल, मनोज सुथार, विजेन्द्र सिंह शेखावत, साजिद खान, रामनिवास मांडण, सौरभ बत्तरा, विजेन्द्र शेखावत, रामनारायण बिश्नोई, आनंद जोशी सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।