भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
उदयपुर का ग्रैड होटल द लीला पैलेस सतरंगी रोशनी से नहा रहा था। देश की दिग्गज हस्तियां पहुंच चुकी थीं। दो सितारों का जमीं पर मिलन की बेला थी। सियासत के सितारे थे राघव चड्ढ़ा जो आम आदमी पार्टी के खास नेता हैं, राज्यसभा सदस्य भी। अपने शानदार लुक की वजह से वे किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं। बॉलीवुड की स्टार परिणिता चोपड़ा का तो कहना ही क्या। शादी के फेरे के बाद रिसेप्शन में पहुंचीं इस खूबसूरत जोड़ी को देख हर कोई दिल से दुआ दे रहा था। मानो दिल से आवाज आ रही हो, ‘मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी….’। गुलाबी रंग की साड़ी में परिणिता बेहद हसीन लग रही थीं तो राघव किसी भी सूरत में परिणिता से कम नहीं दिख रहे थे। सबने जैसे एक साथ कहा,‘ लाजवाब जोड़ी…’। काबिलेगौर है, राघव-परिणिता की शाही शादी में राजनेताओं से लेकर फिल्म अभिनेता, अभिनेत्रियां, खिलाड़ी व उद्योग जगत की हस्तियां शामिल हुईं।