भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ में बरसों बाद कांग्रेस आम जन की आवाज बनने की कोशिशों में नजर आई। कांग्रेस प्रतिनिधियों की टीम ने पीएचईडी एसई कार्यालय जाकर एसई जितेंद्र झांब से मुलाकात की और जलदाय विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।
कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने बताया कि उपभोक्ताओं के साथ मजाक किया जा रहा है। विभाग की ओर से दो साल बिल नहीं जारी किए गए और अब एक साथ 40 हजार की राशि के बिल दिए गए है जिसे उपभोक्ता एक साथ भरने में असमर्थ है। अब उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने के नोटिस भी दिए जा रहे है। इस लिए उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए 10 किश्त की जाय तथा पेनल्टी की राशि तथा ब्याज को माफ किया जाय ताकि आम उपभोक्ता को जीवनदायनी सेवा का लाभ मिलता रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव गुरमीत चंदड़ा कहते हैं कि जलदाय विभाग को बिजली विभाग के अनुसार ही नियमित बिल देने चाहिए ताकि आम उपभोक्ता पर उसका भार ना पड़े। पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़ ने सरकार की वर्तमान पॉलिसी में सुधार करने को लेकर कहा कि नई कॉलोनियों के वाशिंदों को तुरंत पेयजल कनेक्शन मिलने चाहिए क्योंकि कोलनाइजर कई बार समयानुसार अपलाई नहीं करते जिससे काफी सालों तक लोगों को सुविधा का लाभ नहीं मिलता।
पार्षद गुरदीप चहल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उपभोक्ताओं को गंदा पानी सप्लाई किया गया। इससे लोगों को बेहद तकलीफ हो रही। अब कुछ स्थिति में सुधार है। लीकेज ठीक करने के लिए पीएचईडी के पास तकनीकी स्टाफ तक नहीं है। विभाग को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।
इन सभी मुद्दों पर अधीक्षण अभियंता जितेंद्र झांब ने अपनी तरफ से हर संभव सहूलियत देने का वादा किया तथा अन्य मुद्दों के लिए सरकार को अवगत करवाने का भरोसा दिया। इस वार्ता में सेवादल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष लोकेंद्र भाटी, इशाक चायनान, करण विमल, डीसीसी मीडिया प्रभारी जयराम ढूकिया, पाल सिंह रामपुरिया, आमिर खान, शाहरुख कुरैशी, युवा कांग्रेस से शाहरुख रोडवाली, दीपक मेघवाल, आकाश आदि मौजूद थे।