आशीष पारीक के पक्ष में ब्राह्मण समाज ने बनाई ये रणनीति

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

 भाजपा नेता आशीष पारीक पर गांव रोड़ावाली में हुए हमले के विरोध में अब ब्राह्मण समाज ने पारीक को न्याय दिलाने की कमान संभाली है। ब्राह्मण समाज पूरे जिले में पुलिस अधिकारियों को प्रकरण में आशीष पारीक को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपेगा और न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा। विप्र सेना के निपेन शर्मा कहते हैं कि घटना के तीन दिन बीतने के बावजूद पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं है। इस तरह की घटना सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है। इसलिए जरूरी है कि आपराधिक तत्वों पर सख्ती बरती जाए। इसी मांग को लेकर ब्राह्मण समाज जिले भर में थाना व चौकी प्रभारियों को ज्ञापन देकर आशीष पारीक के पक्ष में समर्थन जुटाएगा।

निपेन शर्मा ने कहाकि ब्राह्मण समाज पूरी तरह आशीष पारीक के साथ है। हम सर्व समाज का समर्थन हासिल कर मजबूत आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे और पारीक को न्याय दिलाकर रहेंगे। गौरतलब है कि आशीष पारीक विधानसभा चुनाव में भाजपा टिकट के दावेदार हैं और नुक्कड़ सभा के बाद गांव रोड़ावाली में उन पर हमला किया गया जिसमें वे बाल-बाल बचे। पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में कुछ गिरफ्तारी भी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *