भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
अगर कोई कार्यकर्ता बीजेपी की नीतियों और देश के विकास को लेकर पार्टी को सुझाव देना चाहे तो उसके लिए यह सुनहरा मौका है। पार्टी ने इसके लिए राज्य भर में अभियान चलाया है। ‘आपणो राजस्थान, सुझाव आपका-संकल्प हमारा’ रथ अभियान चलाया जा रहा है। रथ के हनुमानगढ पहुंचने पर हनुमानगढ़ टाउन स्थित हिसारिया मार्केट के पास कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक बताते हैं कि पार्टी ने आम कार्यकर्ताओं से सुझाव आमंत्रित किया है। इसके तहत वे अपने सुझाव रथ की पेटिका में डाल सकते हैं। राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों से पार्टी ने करीब 1.50 करोड़ सुझाव आमंत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इस मौके पर अभियान के विधानसभा संयोजक प्रेम बंसल, संयोजक अमर सिंह राठौड़, टाउन मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, नौरगदेसर मंडल अध्यक्ष फूसाराम गोस्वमी, पूर्व जिला परिषद सदस्य गुरदीप सिंह लंबरदार, पवन खुराना, लियाकत अली, कृष्ण वर्मा जीतू, हरि खदरिया, शराफत अली नानू, राजपाल सोनी, हरीश यादव, पार्षद हाजी मुख्तयार, अमन संधू, संदीप, शैरी दंदीवाल, गजेंद्र सिंह राठौड़, अपरजोत बराड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।