भादरा: बलवान पूनिया पर दांव खेलेगी कांग्रेस ?

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.

 कांग्रेस राज्य की तीन-चार सीटों पर माकपा का समर्थन कर सकती है। इनमें हनुमानगढ़ की भादरा, अनूपगढ़ जिले की रायसिंहनगर, बीकानेर की डूंगरगढ़ और सीकर की दातारामगढ़ सीट शामिल है। खबर है कि माकपा के वरिष्ठ नेता हेतराम बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलात से दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस में मुलाकात की और इस आशय का प्रस्ताव रखा। हालांकि इस पर अंतिम रूप से फैसला होना बाकी है। सूत्रों का कहना है कि गहलोत ने भादरा सीट के लिए अपनी सहमति भी जताई है, वहीं बाकी सीटों के लिए चर्चा के बाद उचित फैसला लेने की बात कही है। गहलोत कहते भी रहे हैं कि जिन विधायकों ने सरकार बचाने में सहयोग किया उनका सहयोग करना हमारा फर्ज है। भादरा में वे विधायक बलवान पूनिया को समुचित प्रोत्साहन देते रहे हैं। माना जा रहा है कि भादरा में कांग्रेस या तो माकपा प्रत्याशी का समर्थन करेगी या फिर बलवान पूनिया कांग्रेस के ही अधिकृत प्रत्याशी हो सकते हैं। हालांकि अभी इस संबंध में औपचारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन भादरा के गलियारे में इस तरह की चर्चा परवान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *