बेबी हैप्पी कॉलेज के खिलाड़ियों को चार गोल्ड सहित आठ मैडल, क्या बोले एएसपी प्यारेलाल मीणा ?

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से संचालित अंतर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बुधवार को कॉलेज सभागार में आठ खिलाड़ियों का समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि एएसपी प्यारेलाल मीणा, कार्यक्रम अध्यक्ष बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय, विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी संदीप मान, सरपंच रोहित स्वामी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेश पुरी, बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, बी.एड कॉलेज की प्र्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी आदि ने विजेताओं का अभिनंदन किया।


मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी प्यारेलाल मीणा ने कहाकि अब जमाना बदल रहा है। पढ़ाई-लिखाई के साथ अब खेलकूद में भी भागीदारी जरूरी है। जिस तरह जीवन शैली बदल रही है, उसी तरह बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। अगर निरोगी जीवन व्यतीत करना है तो खेलकूद से जुड़ाव जरूरी हो गया है। एएसपी प्यारेलाल मीणा ने कहाकि हमारे पूर्वजों ने ‘पहला सुख निरोगी काया’ का नारा दिया था। आज इसका महत्व सबको महसूस हो रहा है। उन्होंने बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहाकि कॉलेज में शिक्षा के साथ सह शैक्षिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है, इससे युवाओं का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित होगा।
कार्यक्रम अध्यक्ष तरुण विजय ने अंतर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहाकि जीवन में आगे रहने की ललक रहनी चाहिए। इसके लिए हरसंभव प्रयास करते रहना चाहिए। हमेशा यह ध्यान रहे कि विजयी बनने के लिए समुचित मेहनत जरूरी है। आराम से जीवन में कुछ नहीं मिलता। कठिन परिश्रम और लगन के साथ किए गए प्रयास सार्थक होते हैं।


विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी संदीप मान ने कहाकि यूथ को यह मान लेना चाहिए कि आज के समय कुछ भी असंभव नहीं है। बशर्ते आपमें लगन होनी चाहिए। लक्ष्य हासिल करने का जज्बा होना चाहिए। विपरीत समय आने पर धैर्य धारण करना चाहिए। फिर देखना, सफलता आपके आगे-पीछे घूमती नजर आएगी। सरपंच रोहित स्वामी ने बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज को जिले का नंबर शिक्षण संस्थान बताते हुए कहाकि यहां पढाई करने का अवसर मिलना भी सौभाग्य की बात है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेश पुरी ने कहाकि कॉलेज लाइफ सबसे महत्वपूर्ण होता है, जो इसका जितना सदुपयोग करेगा, उसका जीवन उतना ही आनंददायक होगा।
बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि जब भी कोई टूर्नामेंट होता है तो सबकी नजरें बेबी हैप्पी कॉलेज के विद्यार्थियों पर टिक जाती हैं और हर बार कॉलेज के मेधावी खिलाड़ी उन उम्मीदों पर खरा उतरते हैं। आशीष विजय ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी व प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने भी कॉलेज की शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी और कहाकि आने वाले समय में कॉलेज प्रबंधन और बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाएगा।
इन खिलाडियों ने लहराया परचम
बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के उप प्रचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों ने चार गोल्ड मैडल, दो सिल्वर मैडल और दो कांस्य पदक हासिल किए। इनमें नीरज पुत्र राम सिंह ने क्वानकिडो स्टेट ओपन में गोल्ड मैडल, अनुराग गोयल पुत्र भागीरथ लाल गोयल ने क्वानकिडो स्टेट ओपन में गोल्ड मैडल, कोमलप्रीत सिंह पुत्र साहिब सिंह ने इंटर कॉलेज जूडो टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल, श्रेष्ठ सिहाग पुत्र राजेश सिहाग ने इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता में सिल्वर, अनुराग गोयल पुत्र भागीरथ लाल गोयल ने इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक, मनीष शर्मा पुत्र मनोज कुमार शर्मा ने इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक, रिपूदमन सिंह पुत्र तरसेम सिंह ने इंटर कॉलेज शुटिंग पिस्टल में गोल्ड मैडल और मोहित लाम्बा पुत्र नरेश कुमार ने इंटर कॉलेज शूटिंग राइफल में सिल्वर मैडल हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *