ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप के लिए राजस्थान पैरा कबड्डी टीम का एलान

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 की राजस्थान टीम का एलान कर दिया गया है। चयन समिति की सचिव संदीप कौर के मुताबिक, ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 की राजस्थान टीम के लिए ट्रायल में राजस्थान से लगभग 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अनुभवी कोच और रैफरी की कड़ी निगरानी और निर्देशन में इस ट्रायल को सफलता पूर्वक करवाया गया था। अब उनमें से 8 जिलों के 14 खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाया गया है। जिसमें राजस्थान का नेतृत्व करने के लिए जयपुर के पैरा खिलाड़ी दीपचंद को कप्तान और हनुमानगढ़ के पैरा खिलाड़ी चेतराम को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा जयपुर के रामावतार गुर्जर, अजमेर के नरेंद्र सिंह, चूरू के पवन कुमार, जालौर के तगाराम, श्री गंगानगर के श्रवण कुमार और लोकराम, हनुमानगढ़ के राजेंद्र, गुरप्रीत, पंकज और मदनलाल का चयन किया गया है। चयन समिति ने अतिरिक्त खिलाड़ियों के रूप में बाड़मेर के भीमाराम और नागौर के हरजीराम को रखा है। भटनेर कप टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी आशीष गौतम ने बताया कि चयनित टीम के लिए अब आयोजन समिति एक विशेष ट्रेनिंग सत्र का आयोजन करने जा रही है, जिसमें सभी पैरा खिलाड़ियों की तकनीक, स्टैमिना और उनके खेल में निखार लाया जाएगा। यह विशेष ट्रेनिंग सत्र 25 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक चलेगा जिसने फिटनेस कोच के रूप में सुनील कुमार और कबड्डी कोच के रूप में हरविंदर बराड़ और बलकरण सिंह अपनी सेवाएं देंगे ताकि टूर्नामेंट से पहले राजस्थान की टीम के सभी खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार हो पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *