ईडी छापे के साथ ही सियासत में भूचाल!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

जिसका सभी को था इंतजार, वो घड़ी आ गई। जी हां। चुनावी सरगर्मी के बीच राजस्थान में ईडी के अधिकारी दल-बल के साथ आ पहुंचे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व कुछ घंटों पहले कांग्रेस में शामिल हुए विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर ईडी की टीमों ने छापे की कार्रवाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने हाजिर होने के लिए समन भेजा है। ईडी की कार्रवाई की खबर फैलते ही राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है। बताया जा रहा है कि पेपर लीक मामले में ईडी की टीमें जांच के लिए आई है।
उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टवीट कर लिखा, ‘25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के कांग्रेस की गारंटियां लॉन्च, 26 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह जी डोटासरा के यहां ईडी की रेड। मेरे बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी में हाजिर होने का समन। अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं, राजस्थान के अंदर ईडी की रेड रोज, इसलिए होती है क्योंकि भाजपा यह नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं व गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *