भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ जिले मसीतांवाली हैड पर किसानों का धरना जारी है। शुक्रवार को सांसद कुलदीप इंदौरा ने धरनास्थल पर जाकर किसानों को अपना समर्थन दिया। सांसद कुलदीप इंदौरा ने केंद्र व राज्य सरकार पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया और प्रशासन की भी आलोचना की। उन्होंने कहाकि सरकार एक तरफ तो किसानों की व्यथा महसूस करने से कतरा रही है, दूसरी तरफ समाधान के बजाय किसानों पर मुकदमा दर्ज कर रही है। हनुमानगढ़ पुलिस और प्रशासन की यह कार्रवाई निंदनीय है और असहनीय भी। कांग्रेस हमेशा से किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए चिंतित रही है। ऐसे में किसानों के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर सरकार ने किसानों पर जुल्म करना बंद नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किसान विरोधी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सांसद कुलदीप इंदौरा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे इस बुरे समय में उनके साथ हैं।
किसान नेता हरप्रीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सांसद कुलदीप इंदौरा को ज्यों ही पता लगा कि हनुमानगढ़ के मसीतांवाली में धरनार्थी किसानों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, वे फौरन हनुमानगढ़ पहुंचे और किसानों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस वक्त उनके साथ हैं।
गौरतलब है कि अतिवृष्टि प्रभावित दर्जनभर गांवों के किसानों ने गुरुवार को मसीतांवाली हैड पर चक्काजाम कर दिया था। चक्काजाम से सडक़ मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थीं। किसान नेता जगजीत सिंह जग्गी ने कहाकि प्रशासन अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का आकलन कर फसलों के खराबे का सर्वे करवाए और किसानों को समुचित मुआवजा दिलाए। जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।