एसकेडी कैंपस में हनुमानगढ़ रचेगा इतिहास, जानिए… कैसे ?

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
शनिवार यानी 5 अक्टूबर का दिन हनुमानगढ़ में शिक्षा जगत के लिए बेहद खास है और ऐतिहासिक भी। श्री खुशालदास विश्वविद्यालय परिसर में पहला दीक्षांत समारोह होगा। इसमें पीएचडी, एमफिल, डिप्लोमा, यूजी और पीजी कोर्सेज के स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। एसकेडी यूनिवर्सिटी कैंपस में सुबह 10 बजे शुरू होने वाले समारोह में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। खास बात है कि दीक्षांत समारोह से पूर्व सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन का उद्घाटन होगा।
शुक्रवार को यूनविर्सिटी कैंपस में तैयारियों की समीक्षा की गई। अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा कहते हैं, ‘कोई भी आदमी परिपूर्ण नहीं होता। यदि आपके चेहरे पर हंसी ओर अन्दर गंभीरता हो तो आप अपने कार्य में सफल सिद्ध होंगे। दीक्षांत शिक्षा से जुड़ा कार्यक्रम है। टीम कि ग्रोथ कोर्डिनेशन से जुडी होती है हमारी ग्रोथ ओर इमेज विश्वविद्यालय की इमेज से जुडी है। कार्यक्रम को यागदार बनाने के लिए हम सब एक टीम के रूप में जुटे हुए हैं। पीएचडी दुनिया कि सबसे बड़ी डिग्री होती है जो दीक्षांत समारोह में अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को दी जाएगी।’
चेयरपर्सन वरुण यादव ने कहा कि हमें हाईपर नहीं होना है कॉन्फिडेंस लूज नहीं करना है विभिन्न समितियों को जो दायित्व सौपे गए है सभी अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
कुलपति रामावतार मीना ने कहा कि हर आदमी कोर्डिनेशन के साथ चले। यह न समझे कि यह काम मेरा नहीं है। हर कार्य को अपना समझकर गंभीरता से करने का प्रयास करेंगे। हमें विशेष लगन ओर उत्साह से दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए जुटना होगा। रजिस्ट्रार डॉ. सी एम राजोरिया ने श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के प्रथम ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह के संबध में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बनाये गए कमेटी मेम्बर से विस्तार से चर्चा कर रिहर्सल करवाकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस बैंड के साथ अतिथियों का आगमन होगा।
रिटायर्ड डीआईजी गिरीश चावला ने कहा कि इसे हम अपना पारिवारिक कार्यक्रम समझकर यदि मेहनत करेंगे तो कही न कही इसके परिणाम सफल ओर कारगर सिद्ध होंगे। कोई भी आयोजन या कार्य जिसमे हम पर्सनल टच के साथ जुड़ जाते है। तो उसके परिणाम सुखद एंव आनंदमय होते है। आपसी टीम कोर्डिनेटर से परिणाम अच्छा आता है।
ग्रेट खली होंगे खास आकर्षण


यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जूनेजा के मुताबिक, समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमत्रीं एवं तकनीकी उच्च शिक्षामंत्री, प्रो. मनोज दीक्षित वाईस चासंलर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, प्रो. अरूण कुमार वाईस चासंलर कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, प्रहलाद राय टाक अध्यक्ष श्री यादे माटीकला बोर्ड (राज्यमंत्री दर्जा), दलीप सिंह राणा उर्फ खली, विधायक संजीव बेनीवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल, पूर्व मंत्री रामप्रताप, कैलाश मेघवाल अध्यक्ष भाजपा एससी मोर्चा, विधायक विनोद गोठवाल, विधायक अभिमन्यु पूनीयाँ, जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह, विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रिणवा, अर्जुन अवार्डी अंकुर धामा, महावीर सैनी द्रोणाचार्य अवार्डी चीफ कोच जैवलीन इंडिया पैरा टीम, संदीप मान अर्जुन अवार्डी, जगसीर सिंह अर्जुन अवार्डी, हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर काना राम, जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली आदि शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *