गुलाब सींवर आईं मैदान में, बीजेपी-कांग्रेस को लेकर किए ये खुलासे

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क. 

संगरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेत्री गुलाब सींवर ने 3 नवंबर को बगावत का एलान करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस मौके पर गुलाब सींवर के समर्थकों का हुजूम नजर आया। समर्थकों को संबोधित करते हुए गुलाब सींवर ने अपने 14 साल के सार्वजनिक जीवन की उपलब्धियां बताईं और कहाकि जब भी जनता ने सुख के समय याद किया, वे सहर्ष हाजिर हुईं। जब भी किसी के घर दुःख-तकलीफ की खबर मिली, खुद उनके घर जा पहुंचीं। इसलिए संगरिया और टिब्बी क्षेत्र की जनता के साथ हमारा सुख और दुःख का रिश्ता है।

गुलाब सींवर ने कहाकि हम राजनीति सत्ता के लिए नहीं सेवा के लिए करते हैं। लेकिन जनता की उम्मीदों को तभी पूरा कर सकते हैं जब पॉवर हो। बस, इसीलिए जब बीजेपी ने किसी और को टिकट दिया तो जनता ने आदेश किया कि आप चुनाव लड़िए। पहली बार संगरिया के इतिहास में जनता के टिकट पर कोई चुनाव लड़ने आया है और वह सौभाग्य मुझे मिला है। जनता अपने टिकट को ही जिताएगी, किसी पार्टी के टिकट को नहीं।
गुलाब सींवर ने खुलासा करते हुए कहाकि केंद्रीय और राज्य नेतृत्व से फोन आए कि चुनाव मत लड़ो, हम आपको वैसे ही लाल बत्ती गाड़ी देंगे।

बकौल गुलाब सींवर, ‘हमें लाल बत्ती गाड़ी देने का लालच दिया गया लेकिन हमने दो टूक कह दिया कि हममें क्या कमी दिखी कि टिकट के लायक नहीं समझा। पार्टी ने जब भी कोई जिम्मेदारी सौंपी, हमने सम्मान के साथ ईमानदारीपूर्वक निभाया। पार्टी ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही लेकिन पूरे जिले में एक भी महिला को टिकट नहीं देना क्या दर्शाता है? मेरे साथ अन्याय हुआ है। अभी जनता ने फैसला कर दिया है इसलिए मैं अब इसे नहीं बदल सकती। जनता मेरे साथ है औ मैं जनता के साथ हमेशा रही हूं। मुझे लाल बत्ती नहीं चाहिए। अगर मुझे लाल बत्ती की चाहत होती तो मैं भी सूटकेस भरकर आती और लाल बत्ती वाली गाड़ी ले जाती। अब जनता ने बीजेपी के टिकट वाली अटैची को वापस भेजने का मन बना लिया है।’

इतना ही नहीं, गुलाब सींवर ने कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों को लेकर भी खुलासे किए। गुलाब सींवर ने कहाकि बाकी दलों सहित कांग्रेस ने भी टिकट के ऑफर दिए लेकिन हमने विनम्रता के साथ ठुकरा दिया। सिर्फ जनता के भरोसे क्योंकि जनता ही चुनाव जिताती है और जनता ही चुनाव हराती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *