सोने के सिक्के से होगा बीपीएल का टॉस

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

हनुमानगढ़ में भटनेर प्रीमियर लीग सीजन 4 की तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल मैदान में होने वाले पांच दिवसीय आयोजन का आगाज रविवार सुबह साढ़े आठ बजे होगा। शहीद चमकौर सिंह की वीरांगना  मनदीप कौर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन करेंगी और अध्यक्षता हनुमानगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अहिंसा बोर्ड के जिला सह संयोजक तरुण विजय सहित अन्य गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।
बीपीएल-4 की एक खासियत यह भी रहेगी कि पहली बार सोने के सिक्के से टॉस किया जाएगा।

हनुमानगढ़ की फर्म रूपचंद रमण कुमार ज्वैलर्स ने सिल्वर क्वैन को गोल्ड पॉलिश कर खास तरीके से तैयार करवाया है। इसमें सभी 12 टीमों के कप्तान व संरक्षक के नाम अंकित हैं। व्यापारी करण गर्ग ने शनिवार को भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय को सोने का सिक्का सौंपा। आशीष विजय ने करण गर्ग के प्रयासों की तारीफ की और कहाकि करण गर्ग क्लब के आधार हैं और उनकी इस मेहनत और सोच के हम सब कायल हैं।

क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया कि मैच को लेकर सभी तैयारियां हो गई हैं। सभी 12 टीमों के कप्तान फाइनल हो चुके हैं। इसमें आशीष वॉरियर्स के कप्तान शुभम कत्याल, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान डॉ. पुनीत जैन, करण ब्लास्टर्स के कप्तान आशीष सक्सैना, रवि नाईट राइडर्स के कप्तान साहिल खुगर, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान कपिल गोयल, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पंकज शेखावत, सतनाम मास्टर्स केे कप्तान मनप्रीत सिंह, सतविन्दर राईजिंग स्टार के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान विकास बहनोत, रोहित सुपर स्टार के कप्तान सोनू गजरा, विनोद चोटिया चैलेन्जर सुनील नंदा, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान गोपाल राम के बीच रोचक मुकाबले होंगे। 928 सदस्यों वाले क्बल में 216 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। खिलाड़ियों के लिए टीम के हिसाब से अलग-अलग ड्रेस तैयार करवाई गई हैं। सब कुछ व्यवस्थित व खास अंदाज में होगा। इस मौके पर करण गर्ग, रवि दाधीच, राज तिवाड़ी, पवन राठी, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, डॉ पुनीत जैन, आशीष सक्सैना, गणेश गिल्होत्रा, सतविंद्र सिंह सत्ती, शुभम कत्याल, गजेन्द्र दाधीच, सोनू गजरा, विनोद चोटिया, विकास बहनोत, कपिल गोयल, मनप्रीत सिंह, गोपाल राम, सुनील नंदा, पंकज शेखावत, साहिल खुंगर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *